अधिवक्ता परिषद के कार्यों की महिला आयोग की अध्यक्ष ने किया सराहना
लखनऊ । अधिवक्ता परिषद अवध प्रांत की प्रांतीय महामंत्री मीनाक्षी परिहार सिंह ने शनिवार को उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान से भेंट कर महिला दिवस की शुभकामनाएं देते हुए महिलाओं के विषय पर विस्तृत चर्चा की। इस मौके पर आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान को बताया गया कि अधिवक्ता परिषद अवध की समस्त जिला इकाइयों ने महिला दिवस के उपलक्ष्य में मातृशक्ति सम्मान समारोह, संगोष्ठी, जेल में महिला बंदियों के लिए विधिक परामर्श केंद्र, महिला अधिवक्ताओं के लिए निः शुल्क चिकित्सा शिविर आदि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी क्रम में उन्हें अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद द्वारा विगत दिनों दिल्ली में अखिल भारतीय स्तर पर महिला अधिवक्ताओं के लिए आयोजित कार्यक्रम
पर विस्तृत चर्चा कर रेजोल्यूशन की प्रति प्रदान किया। इस मौके पर परिषद की प्रांतीय महामंत्री मीनाक्षी परिहार सिंह ने अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान से विशेष अनुरोध किया कि भविष्य में अधिवक्ता परिषद अवध और उत्तर प्रदेश महिला आयोग का साझा कार्यक्रम का आयोजन किए जाने पर विचार किया जाय, जिस पर अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि अधिवक्ता परिषद अवध द्वारा महिलाओं के लिए भविष्य में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में वह उपस्थित रहेंगी और अधिवक्ता परिषद अवध को उत्तर प्रदेश महिला आयोग का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा।