बासुदेव यादव
अयोध्या: जैसे-जैसे रामनवमी नजदीक आ रही है, अयोध्या में सियासत भी तेज होती जा रही है। भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की आवाजाही को लेकर प्रशासन को आड़े हाथों लिया है। पूर्व सांसद ने अयोध्या एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि "हर साल लाखों श्रद्धालु रामनवमी पर अयोध्या पहुंचते हैं, लेकिन जिला प्रशासन उनके साथ अनावश्यक रोक-टोक करता है। कभी-कभी तो ऐसे बयान भी आते हैं कि लोग अयोध्या न आएं, जो पूरी तरह गलत है।"श्री सिंह ने उम्मीद जताते हुए कहा कि इस बार प्रशासन बेहतर प्रबंधन करेगा और किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी नहीं होगी। देखिए वीडियो 👇
#अयोध्या पहुंचे #पूर्व_सांसद_बृजभूषण_शरण_सिंह, कहा कि #विपक्ष के अंदर घुस गई है #दैत्य_गुरु_शुक्राचार्य की #आत्मा pic.twitter.com/wNOsTE8vMB
विपक्ष पर करारा तंज: राजनीतिक बयानबाजी के दौर में बृजभूषण शरण सिंह ने विपक्ष को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, "विपक्ष के नेताओं की सोच और हरकतें देखकर ऐसा लगता है कि उनमें दैत्य गुरु शुक्राचार्य की आत्मा प्रवेश कर गई है।" उन्हें क्या बोलना चाहिए क्या नहीं बोलना चाहिए यह पता ही नहीं है, उनके अंदर रावण के गुरु शुक्राचार्य की आत्मा आ गई है।हुआ यूं था पत्रकारों ने पूर्व सांसद से मीडिया ने कहा कि प्रधानमंत्री ने निर्णय लिया है कि आगामी ईद के त्यौहार में एक किट दिया जाए, जिसका जवाब देते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री का निर्णय बहुत सोच समझकर होता है, जिस पर मीडिया ने कहा कि लेकिन इसका तो विपक्ष विरोध कर रहा है, सांसद ने कहा कि विपक्ष का काम विरोध करना है, अच्छा करो तब भी विरोध करते हैं, ना करो तब भी विरोध करते हैं, विपक्ष के अंदर शुक्राचार्य की आत्मा घुस गई है। उनके इस बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। पूर्व सांसद ने वक्फ को लेकर कहा कि सरकार का निर्णय है, अच्छा रिजल्ट आएगा।
सपा सांसद अवधेश प्रसाद पर चुटकी:जब पूर्व सांसद से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, "बेचारे बुजुर्ग हैं, सांसद हैं, उनका सम्मान करना चाहिए।"
रामनवमी की तैयारियां: बताया जाता है कि अयोध्या में इस बार रामनवमी बेहद खास रहने वाली है, यहां रामनवमी के अवसर पर लाखों श्रद्धालु आते हैं, श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भव्य रूप से रामलला रामलला का पूजन अर्चन होगा। जिला प्रशासन आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर इंतजाम करने में जुटा है। हालांकि पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने व्यवस्थाओं पर सवालिया निशान लगाया है।