मां का अंतिम संस्कार करवाकर बेटी अपने पति,ससुर,पुत्र व पुत्री के साथ लौट रही थी घर
कमलेश
लखीमपुर-खीरी:जनपद के मैलानी थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुए दर्दनाक हादसे को देख एवं सुनकर लोगों की रूह कांप गई। अचानक हुई घटना की जिसे भी जानकारी हुई उसी की आंखे नम हो गई। हालात यह हो गए कि एक तरफ़ मां की चिता की आग ठंडी भी नही हुई थी दूसरी ओर बेटी के साथ उसके पति,दामाद,समधी व नाती की सांसे थम गई। घटना क्षेत्र के संसारपुर में उस समय घटित हुई जब अपनी मां का अंतिम संस्कार करवाकर बेटी अपने पति, ससुर, बेटा व बेटी के साथ बाइक पर सवार होकर वापस घर के लिए निकली थी, इसी बीच दिल्ली रुपईडीहा रुट की रोडवेज बस ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी,बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसकी चपेट में आया सात वर्षीय देवांश बस के नीचे फंसकर करीब सौ मीटर तक घसीटता चला गया। वही जैसे ही ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो बस चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। तभी घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने सभी को सीएचसी गोला भेजा जहां राधा के साथ उसके पति,ससुर व पुत्र को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के थाना मैलानी क्षेत्र के संसारपुर कस्बे की रहने वाली विद्यावती (55) पत्नी स्वर्गीय नत्थू लाल का उपचार लखनऊ के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा था। जहां सोमवार को दोपहर में उनका निधन हो गया। मंगलवार को शव घर पहुचा जहां परिवारीजनों व रिश्तेदारों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार होना था। अंतिम संस्कार में उनकी छोटी पुत्री राधा देवी, दामाद शिवकुमार, समधी दाताराम,नाती देवांश व नातिन शिवी भी शामिल होने के लिए संसारपुर आए हुए थे। अंतिम संस्कार करवाकर सभी बाइक से अपने घर शाहपुर थाना भीरा जनपद खीरी को वापस जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में खुटार रोड पर स्थित जंगल में पीछे से तेज रफ्तार में आ रही दिल्ली रुपईडीहा रूट की रोडवेज बस ने उसकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज हुई कि बस की चपेट में आकर राधा (28) शिव कुमार (32), दाताराम( 60) देवांश (07) शिवी (04) गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मैलानी पुलिस ने सभी घायलों को निजी वाहन से गोला सीएचसी भिजवाया जहां चिकित्सकों ने राधा, दाताराम, शिवकुमार व देवांश को मृत घोषित कर दिया तथा घायल शिवी को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। अचानक हुई घटना की सूचना मिलते ही दोनों परिवारों में चीख पुकार मच गई। इस दौरान घटना की जानकारी जिसे भी हुई उसी की आंखे नम हो गई। लोगों की जुबां से बस यही निकलने लगा कि एक ओर अभी मां की चिता की आग ठंडी भी नहीं हुई है कि बेटी,दामाद,समधी व नाती की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।
जीवित बची शिवी का मां की याद में रो-रोकर बुरा हाल
मृतका राधा देवी की 4 साल की पुत्री शिवी सड़क हादसे में जीवित बच गई जिसका मां की याद में रो-रोकर बुरा हाल है,वह अपनी मां से मिलने की जिद कर रही है। शायद उसे नहीं मालूम कि उसने क्या खो दिया। उसके बाबा,पापा,मम्मी और भाई अब कभी उसे नहीं मिलेंगे उसकी बातें सुन सुनकर आस पड़ोस के लोगों के आंखों में आंसू नहीं रुक रहे थे। मामा और मामी दहाड़े मार-मार कर रो रहे है। किसी तरह आसपास के लोग उन्हें सांत्वना देने पहुच रहे है। एक साथ मासूम शिवी का पूरा परिवार मौत के आगोश में समा गया। जिसके बारे में जिसने सुना वह सीधे मृतका राधा के मायके की तरफ आ असमय ही पहुचकर परिवार का दुख बांटने में लगा हुआ है।