ग्रामीणों की शिकायत पर कार्यवाही हुई शुरू,काम पड़े ठप
कमलेश
खमरिया-खीरी:ईसानगर ब्लॉक के गनेशपुर गांव में तैनात पंचायत सहायिका नियुक्ति पत्र मिलने के बाद कार्यभार ग्रहण कर डियूटी से लगातार नदारद चल रही है,जिसके न आने से ग्रामवासियों के आवश्यक कार्यों में बाधा उत्पन्न हो गई। जिसको लेकर ग्रामीणों ने शिकायती पत्र देकर बीडीओ से कार्रवाई करने की मांग की तो उन्होंने तत्काल ग्राम पंचायत अधिकारी के माध्यम से बगैर सूचना दिए डियूटी से नदारद चल रही पंचायत सहायिका को नोटिस जारी करवाकर जांच शुरू करवा दी है।
ईसानगर क्षेत्र के गनेशपुर गांव में कुछ माह पहले तैनात हुई पंचायत सहायिका अम्मिता राज नियुक्ति पत्र मिलने के बाद कार्यभार ग्रहण करके बगैर सूचना दिए ही डियूटी छोड़कर गांव से ही नदारद हो गई। जिसकी वजह से ग्रामीणों के कई काम अधूरे पड़े हुए है,जिसको लेकर ग्रामीणों ने बीडीओ प्रदीप कुमार को प्रार्थना पत्र देकर उस पर कार्रवाई करने की मांग की,जिन्होंने ग्रामीणों की मांग को गंभीरता से लेते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी पुष्पा रानी से नदारद चल रही पंचायत सहायक को डियूटी पर न आने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी कर दी। इस बाबत ग्राम पंचायत अधिकारी पुष्पा रानी ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या को ध्यान में रख बीडीओ के आदेश पर पंचायत सहायक कुमारी अम्मिता राज को नोटिस जारी की गई है,समय से जबाब न मिलने पर पुनः नोटिस देकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।