कमलेश
धौरहरा खीरी। संत श्रीतुलसीदास की कर्म स्थली श्रीराम वाटिका धाम में चल रहे श्री संत तुलसीदास महोत्सव एवं 27 लक्ष श्रीरामनाम महायज्ञ मे मंगलवार को हजारों लोग रामवाटिका पहुंचकर यज्ञ स्थल की परिक्रमा की और यज्ञ में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आहुतियां डाली। सोमवार की रात को रासलीला में मीरा बाई प्रसंग लीला का मंचन किया गया। मंचन देखने के लिए धौरहरा सहित आसपास गांव के लोग पहुंचे। रासलीला की शुरुआत शिक्षा संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश गंभीर ने बाँके बिहारी जी की आरती के साथ की। रासलीला मे वृंदावन के कलाकारों के द्वारा मीरा बाई की लीला का मंचन किया गया। वही दिन मे लक्ष्मण शक्ति,कुंभकरण मेघनाथ वध,रावण वध लीला का मंचन हुआ जिसे देख श्रोता भाव विभोर हो गए। इस दौरान भगौती प्रसाद शुक्ला,रामकुमार शर्मा,अचल अवस्थी, रामबाबू शुक्ला, श्याम बाबू शुक्ला, योगेंद्र मिश्रा, शिवबालक दीक्षित,उपेन्द्र मिश्रा सहित कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।