पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
गोंडा।जनपद के नवाबगंज विकासखंड के हरिवंशपुर गांव मे सीमांकन के बाद पत्थरगड्डी उखाड़ने को लेकर खेत मालिक ने गांव की रहने वाली पानमती उर्फ पार्वती सहित तीन पर थाने पर दी। तहरीर इस घटना को लेकर नवाबगंज थानाध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि तहरीर मिली है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।
मिली जानकारी के अनुसार मंगवार को जनपद के नवाबगंज विकासखंड के हरिवंशपुर गांव मे सोमवार को राममूरत निषाद के जमीन की राजस्व टीम ने चिंहांकन कर पत्थरगड्डी करा दी थी पर सोमवार देर शाम गांव की रहने वाली महिला पानमती और उसके परिजनो ने मिलकर पत्थरगड्डी मे लगे पीलर को उठा ले गये कुछ को हटा दिया घटना की सूचना पर जमीन के मालिक राममूरत निवासी गोरखपुर ने स्थानीय थाने पर घटना की तहरीर दी है ।इस तहरीर के बाबत नवाबगंज थानाध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि जमीन मालिक की तहरीर मिली है जांच कराकर आवश्यक कारवाई की जाएगी।इस जमीन का राजस्व टीम ने सोमवार को मौका पर जाकर पत्थरगड्डी की कार्रवाई की थी जिसके बाद हरिवंशपुर गांव की महिला पानमती ने तहसील पर जाकर अपनी जमीन पर कब्जा करने की शिकायत कर हाई वोल्टेज ड्रामा किया पर इस घटना के बाद टिकरी राजस्व कर्मचारी जावेद अख्तर ने दूरभाष पर बताया था कि यह महिला नाजायज परेशान कर रही है इस जमीन पर इसका कोई नाम नही है और ना ही वह उसके नाम है जमीन के मालिक राममूरत है उनका हथबरारी कर जमीन का चिंहाकन किया गया है। फिलहाल इस जमीन को लेकर महिला के आरोप को लेकर गांव के लोग भी फर्जी बता रहे हैं।