औरैया (UP): प्रेम के नाम पर इंसान कितना नीचे गिर सकता है, इसकी जीती-जागती मिसाल बन गई है औरैया की यह सनसनीखेज घटना! यहां एक नवविवाहिता ने शादी के महज 15 दिन बाद ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मरवाने का ठेका दे दिया! खौफनाक साजिश में मुंह दिखाई के रुपयों का इस्तेमाल करवा कर किराए के हत्यारे से पति को गोली मरवा दी।
क्या है पूरा मामला?: 27 वर्षीय पति दिलीप का नाम औरैया के बड़े कारोबारी में शामिल था, वह क्रेन-हाइड्रा कारोबारी था। 19 मार्च की रात के अंधेरे में खेत में बुलाकर पेशेवर गुंडे राम जी नागर से प्रेमी अनुराग और पत्नी प्रगति ने हत्या करवा दी। हाथों से अभी शादी की मेहंदी फीकी भी नहीं पड़ी थी, 15 दिन में ही मुंह दिखाई में मिली रकम से सौदा कर अपनी मांग उजाड़ दी।
दिलीप से शादी अनुराग से प्यार: 5 मार्च 2025 को प्रगति दिलीप से विवाह करके उसकी दुल्हन बन गई थी, लेकिन वह प्यार अनुराग से करती थी। शादी हो जाने के कारण दोनों का मिलना जुलना बंद हो गया, लेकिन प्रेमी से संपर्क करने के लिए उसके हाथों में मोबाइल थी, जिससे प्रेमी के साथ मिलकर उसने पति के कत्ल का इंतजाम कर दिया।
2 लाख में सुपारी: प्रगति का मानना था कि यदि उसके पति को खत्म कर दिया जाए तो वह अपने प्रेमी के साथ आराम से रह सकती है,पति की हत्या करवाने के लिए भाड़े का हत्यारा हायर किया गया, वारदात को अंजाम देने के लिए भाड़े के हत्यारे ने दो लाख रुपए की मांग की, लेकिन प्रगति के पास मुंह दिखाई के कुल एक लाख रुपए मिले थे, जिसे उसने हत्या के लिए एडवांस मनी के रूप में दे दिया।
बाद में मारी गोली: 19 मार्च की रात दिलीप को खेत में बुलाया गया था, जहां राम जी नागर और प्रेमी अनुराग पहले से मौजूद था, दोनों ने मिलकर दिलीप की पिटाई शुरू कर दी, जब वह मरणासन्न हो गया, तब हत्यारे गोली मारकर भाग गए।
सर्विलांस टीम का कमाल: पुलिस ने मामले में जांच शुरू की, लेकिन यह एक ब्लाइंड मर्डर था, जिसके लिए पुलिस की डिजिटल टीम एक्टिव हुई, प्रगति के मोबाइल का कॉल डिटेल खंगाला गया, जिससे गहरा राज खुलकर बाहर आ गया। प्रगति अनुराग और राम जी लगातार कांटेक्ट में बने हुए थे।
ससुराल से जेल: 24 मार्च को पुलिस ने हरपुरा मोड़ के पास से अनुराग और राम जी को गिरफ्तार कर लिया है, इसके बाद पुलिस ने प्रगति को उसके ससुराल से गिरफ्तार किया है।