उत्तर प्रदेश के जालौन में सोशल मीडिया पर शुरू हुई एक दोस्ती ने जब प्यार का रूप लिया, तो प्रेमी युगल ने सोचा भी नहीं था कि यह कहानी मंदिर के सात फेरों तक पहुँच जाएगी। लेकिन जब इश्क ने गाँव की सीमाएँ पार कीं, तो ग्रामीणों ने ही इस रिश्ते को शादी के बंधन में बाँध दिया।
दरअसल मामला कालपी थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है, यहां ग्रामीणों ने प्रेमिका को पड़कर मंदिर में शादी करवा दिया है, मामले का वीडियो इंटरनेट के माध्यम से प्रकाश में आया है। जिसमें प्रेमी प्रेमिका को मंदिर में वरमाला पहनाया जा रहा है।
इंस्टाग्राम की चैट से शुरू हुआ इश्क का सफर: महेवा ब्लॉक के अभैदेपुर गाँव का रहने वाला युवक प्रदीप सिंह, जो गुजरात में काम करता है, उसकी मुलाकात तीन साल पहले इंस्टाग्राम पर बैरई गाँव की श्यामा से हुई थी। धीरे-धीरे चैटिंग ने दोस्ती को प्यार में बदल दिया। दोनों चोरी-छिपे मिलने लगे, लेकिन उनका यह रिश्ता गाँव की परंपरागत सोच के अनुरूप नहीं था।
प्रेमी को पकड़कर बना दिया दूल्हा: बुधवार को जब प्रेमी प्रदीप अपनी माशूका श्यामा से मिलने उसके गाँव पहुँचा, तो ग्रामीणों और परिजनों ने उसे घेर लिया। गुस्साए लोगों ने उसे सीधे गाँव के काली मंदिर ले जाकर पुरोहित बुलवाए और मंत्रोच्चार के साथ सात फेरे करा दिए। शादी की खबर सुनकर प्रदीप के पिता जीत सिंह चौहान ने इस रिश्ते को मानने से इनकार कर दिया और उसे घर लौटने से रोक दिया। शादी का वीडियो वायरल है👇
जालौन: प्रेमी प्रेमिका को पड़कर मंदिर में कराई शादी, कालपी थाना क्षेत्र के बैरई गाँव का मामला, वीडियो वायरल pic.twitter.com/oohEofG7w0
पुलिस ने कहा "शादी वैध, दखल नहीं: मामला पुलिस तक पहुँचा तो कालपी कोतवाली की टीम ने दोनों के हाईस्कूल प्रमाणपत्रों की जाँच की और उन्हें बालिग पाया। पुलिस ने शादी को वैध मानते हुए कोई हस्तक्षेप नहीं किया। बताया जा रहा है कि श्यामा के पिता ने कहा कि वे जल्द ही कोर्ट मैरिज कराएँगे ताकि उनकी बेटी का भविष्य सुरक्षित रहे। फिलहाल, दोनों लड़की के घर पर ही हैं और पूरे इलाके में इस अनोखी प्रेम कहानी की चर्चा है।