सुनील गिरि
उत्तर प्रदेश सरकार के सुरक्षा सुशासन की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में हापुड़ जिला प्रशासन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आज हापुड़ जनपद के प्रभारी मंत्री व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास व उधमाशीलता विभाग के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल पहुंचे यहां पहुंचकर उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ किया साथ ही सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के लाभार्थियों को स्मार्टफोन, सिलाई मशीन, ट्रैक्टर की चाबी सहित अन्य उपकरण भी बांटे गए इसके बाद प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया की उत्तर प्रदेश सरकार माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सानिध्य में प्रदेश को आगे ले जाने का कार्य कर रहे हैं और जितनी भी योजनाएं हैं सभी का लाभ पात्रों को दिया जा रहा है।
साथ ही नवरात्रों पर मीट की दुकान बंदी के सवाल पर उन्होंने वहां पर मौजूद एसपी हापुड़ को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि नवरात्रि पर सभी मीट शापों को शक्ति के साथ बंद कराया जाए। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने की मैं सभी को बधाई देते हुए कामना करता हूं कि जिस तरह से 8 वर्ष हमारी सरकार ने उत्तर प्रदेश में पूरे किए हैं बचे हुए वर्षों में भी उत्तर प्रदेश की आम जनमानस को उत्तर प्रदेश सरकार से मिलने वाले लाभ सदैव इसी प्रकार मिलते रहेंगे।