कृष्ण मोहन
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। यह हादसा गोंडा-लखनऊ रोड के गायत्री पुरम मोड़ पर हुआ, जहां लखनऊ से आ रही एक तेज रफ्तार सरकारी बस ने युवक को रौंद दिया। मृतक की पहचान कोतवाली क्षेत्र के पथवलिया गांव के रहने वाले मुकुंद चंद्र यादव के रूप में हुई है।
जरूरी सामान खरीदने निकला था घर से: जानकारी के अनुसार, मुकुंद चंद्र यादव घर के जरूरी सामान की खरीदारी के लिए बाजार जा रहा था। जैसे ही वह डीएम बंगले के पास सड़क पार करने लगा, लखनऊ की ओर से तेज गति से आ रही रोडवेज बस ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मुकुंद ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मची अफरा-तफरी:घटना होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों और स्थानीय लोगों ने युवक को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिवार में मचा कोहराम: इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। हादसा होते ही तमाम लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिससे बस चालक ने होशियारी दिखाते हुए बस को छोड़कर मौके से भाग लिया। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बोले इंस्पेक्टर: मामले में नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने दूरभाष पर बताया कि, रोडवेज बस के चपेट में आने से युवक की डेथ हो गई थी, शव को पीएम के लिए भेजा गया है। परिजनों के सूचना पर रोडवेज चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है। बस छोड़कर चालक फरार हो गया था।