कृष्ण मोहन
गोंडा। जनपद के दो होनहार युवकों को सीएम योगी ने लखनऊ के लोक भवन में नियुक्ति पत्र देकर उनका सम्मान बढाया है।
बताते चले कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग के द्वारा प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण करके उत्तर प्रदेश पुलिस की तकनीकी सेवाओं के तहत विधि विज्ञान प्रयोगशाला उत्तर प्रदेश में कनिष्क प्रयोगशाला सहायक के पद पर गोन्डा जनपद के तहसील मनकापुर की ग्राम पंचायत समरूपुर के गांव चकगौरा थाना मनकापुर निवासी राहुल मिश्रा पुत्र स्वर्गीय निर्भय प्रसाद मिश्र का चयन होने के बाद गुरूवार को प्रदेश के यशस्वी सीएम योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र देकर सम्मान बढाया है।
बताते चले कि स्वर्गीय निर्भय प्रसाद मिश्र जो कि सन् 1970 के पोस्ट ग्रेजुएट थे। उनके सबसे छोटे पुत्र राहुल मिश्रा ने परिश्रम के बल पर फोरेसिंक बैज्ञानिक /कनिष्क प्रयोगशाला सहायक पद पर चयनित होकर गांव व तहसील ही नहीं बल्कि जनपद गोंडा का नाम रोशन किया है। राहुल के भाई जितेन्द्र कुमार जो पेशे से शिक्षक है, उन्होंने बताया कि बुधवार को स्थानीय कोतवाली व मछलीगांव पुलिस चौकी के कर्मचारियों से जब यह सूचना मिली की एसपी महोदय के माध्यम से जानकारी मिली है कि आपके भाई राहुल मिश्रा को तत्काल लखनऊ जाना है क्योंकि गुरूवार की सुबह प्रदेश के पुलिस मुखिया सहित तमाम पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में सीएम साहब नियुक्ति पत्र का वितरण करेंगे। आनन फानन में पुनः पुलिस बेरीफिकेन मछलीबाजार चौकी इंचार्ज राम आशीष मौर्य, कोतवाल मनोज कुमार पाठक, सीओ राजेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के द्वारा कराते हुए मुख्यालय बुधवार की शाम पहुंचना है। सूचना के अनुसार लखनऊ पहुंचने पर हजरतगंज कोतवाली की गाडी से राहुल को लोकभवन ले जाया गया। जहां लगभग दस बजे सीएम साहब ने नियुक्ति पत्र देकर भाई को सम्मानित किया। इसी क्रम में जनपद गोंडा की तहसील सदर के गांव तेदुंआ मोहनी थाना मोतीगंज निवासी श्रवण कुमार वर्मा पुत्र राम बहोर को भी इसी पद पर सीएम ने नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
बताते चले कि प्रदेश के विभिन्न जनपदो में कुल 96 युवक व युवतियों को सीएम योगी ने नियुक्ति पत्र वितरित किया है। इस मौके पर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ,पुलिस आयुक्त लखनऊ अमरेन्द्र कुमार सेंगर, विधि विज्ञान प्रयोगशाला के निदेशक डाक्टर सुधीर कुमार सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।