कमलेश
धौरहरा खीरी। धौरहरा मे चल रहे संत तुलसीदास महोत्सव मे जनकल्याण के लिए आयोजित तुलसीदास की कर्मस्थली रामवाटिका धाम मे 27 लक्ष्य श्रीरामनाम महायज्ञ मे रात्रि की रासलीला में रासविहार, मयूर नृत्य, व बरसाने की लठ्ठ मार फूलों की होली लीला का संजीव मंचन किया गया। लीला देखने के लिए धौरहरा सहित आसपास गांव के लोग पहुंचे और रासलीला का आनंद लिया। रासलीला मे पहुंचे धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी,शिक्षा संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश गंभीर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धौरहरा सुरेश कुमार मिश्रा ने राधा कृष्ण की आरती कर लीला की शुरुआत की। रामवाटिका धाम का नजारा पूरी तरह से वृंदावन की तरह नजर आया श्रोता भक्ति रस मे सराबोर रहे। रासलीला मे अंतिम दिन बुधवार की रात्रि मे श्री धाम बरसाना से आए कलाकारों ने बरसाने की लट्ठमार होली लीला का मंचन किया। कन्हैया अपने ग्वाल बालो के साथ बरसाने मे राधा रानी से होली खेलने के लिए जाते हैं इस लीला को देखकर श्रोता भाव विभोर हो गए। कार्यक्रम के दौरान कमेटी के द्वारा कार्यक्रम में सहयोग करने वालों को सम्मानित किया गया। इस दौरान समिति संरक्षक भगौती प्रसाद अग्रवाल,अध्यक्ष भगौती प्रसाद शुक्ला,प्रबंधक रामकुमार शर्मा,अचल अवस्थी,अशोक शुक्ला,सुदीप निगम,गोपाल शंकर अवस्थी,योगेंद्र मिश्रा,श्यामबाबू शुक्ला,रामबाबू शुक्ला,शिवबालक दीक्षित,उपेन्द्र मिश्रा सहित कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।