कमलेश
ईसानगर-खीरी:ईसानगर थाना के गांव भदईपुरवा के रहने वाले किसान गुड्डू की क्षेत्र के ही लोगों ने उस समय लाठी से गला दबाकर हत्या कर दी थी,जब वह मसूर की फसल काटने खेत गया था। जिसको लेकर मृतक के पिता की तहरीर पर थाना प्रभारी ने मुक़दमा दर्ज कर गहनता से जांच पड़ताल के दौरान उन्होंने दोषियों का पता लगाकर आरोपियों को आला कत्ल के साथ दबोचकर कर जेल भेज दिया है।
ईसानगर क्षेत्र के गांव भदईपुरवा निवासी गुड्डू पुत्र आरिफ़ 21 मार्च को अपने परिवार वालों के साथ नदी किनारे खेतों में मसूर की फसल काटने गया था। परिवार के लोग भोजन पानी करने घर चले गये, इसी बीच पुरानी रंजिश के चलते आरोपी टाऊं, सोबरन, अशोक निवासीगण ग्राम टेडिया मजरा सरैया कला और देवी दयाल निवासी बंटोकरा थाना ईसानगर ने गुड्डू को अकेला पाकर नदी किनारे रेत में लाठी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। जिसको लेकर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार गंगवार ने मृतक के पिता आरिफ की तहरीर पर रिपोर्ट दर्जकर जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान उन्हें पता चला कि उक्त चारों ने ही रंजिशन गुड्डू की हत्या की है। जिनको तलाश करते समय सोमवार को थाना प्रभारी ने दलबल के साथ चारों को दबोच कर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भिजवा दिया। इस बाबत थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार गंगवार ने बताया कि मामले में चारों आरोपियों को आलाकत्ल बरामद कर न्यायालय भेजा गया,जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। साथ ही बताया कि इनकी गिरफ़्तारी के वक्त उनके साथ उपनिरीक्षक अंकुर कुमार,सिपाही शिवकुमार,जितेंद्र कुमार,अक्षय राणा व महिला सिपाही सोनिया सागर भी मौजूद रही।