राजस्व निरीक्षक टिकरी जावेद ने बताया आरोप फर्जी महिला के नाम नही है कोई जमीन
पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
तरबगंज (गोंडा)। हदबरारी आदेश के बाद हो रहे भूमि सीमांकन से नाराज महिला ने तहसील पहुंचकर हाई बोल्टेज ड्रामा किया महिला तहसील भवन के टाप मंजिल पर चढ़ गई व रेलिंग पर बैठकर पैर नीचे लटका लिया एवं कूदकर जान देने की धमकी देने लगी।एसडीएम तरबगंज राजीव मोहन सक्सेना के आश्वासन बाद महिला नीचे उतरी। वही टिकरी राजस्व निरीक्षक जावेद अख्तर ने दूरभाष पर बताया कि महिला का आरोप फर्जी है उसके नाम मौके पर कोई जमीन ही नही है जिस जमीन पर दावा कर रही है वह राममूरत के नाम दर्ज है।
मिली जानकारी तहसील तरबगंज के नबाबगंज विकासखंड के हरिवंशपुर रहने वाली महिला पार्वती पत्नी बजरंगी ने सोमवार को तहसील के टाप मंजिल पर चढकर न्याय की गुहार लगाने लगी इस दौरान उसने आरोप लगाया है कि बिना उसे सुने एसडीएम कोर्ट से दूसरे पक्ष को हदबरारी का आदेश दे दिया गया व सीमांकन के लिए टीम भी भेज दी। सीमांकन के लिए सोमवार को पहुंची टीम के सामने विपक्षी ट्रैक्टर से खेत में लगी फसल को जुतवा दिया व कब्जा करने लगे।घटना की सूचना पर पहुंचे एसडीएम राजीव मोहन सक्सेना ने महिला को समझा बुझाकर नीचे उतरने को कहा उन्होंने महिला को उचित कार्यवाई का आश्वासन भी दिया। जिसके बाद नीचे उतर कर आई महिला ने अपनी समस्या बताई।इस घटना के बाद हल्का के राजस्व निरीक्षक जावेद अख्तर ने बताया कि महिला के आरोप फर्जी और निराधार है सीमांकन के दौरान कोई भी फसल नहीं जुतवाई गई है और ना ही गालीगलौज या हाथापाई हुआ है महिला के नाम से कोई भूमि भी नहीं है।उसके सभी आरोप फर्जी और निराधार है यह महिला राम मूरत निषाद नामके व्यक्ति कि फर्जी पत्नी बनकर जमीन बैनामा करवा लिया था बाद मे मुंसफ के यहा मंसूखी मुकदमा दौरान महिला का नाम खारिज हो गया था और खतौनी फिर से राममूरत के नाम दर्ज हो गया था। इसी मामले मे एसडीएम राजीव मोहन सक्सेना ने बताया कि प्रकरण में अभिलेखिये व स्थलिये जांच कर उचित कार्यवाई की जाएगी।जो दोषी होंगे उनपर आवश्यक कारवाई की जाएगी।