नागेंद्र प्रताप शुक्ला
बिजुआ /पडरिया तुला खीरी। 23 मार्च को सरदार भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव सिंह के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में पड़रिया तुला कस्बे के बाजार में शहीदों की याद में एक शाम शहीदों के नाम से एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस म्यूजिकल कार्यक्रम में आमंत्रित कलाकरों ने देशभक्ति के गीतों पर श्रोताओं को तालिया बजाने को मजबूर कर दिया।
रविवार की शाम पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी पड़रिया तुला कस्बे की बाजार मंडी में शहीदी दिवस के इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई। पडरिया तुला कस्बे में गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों की याद में बने शहीद स्मारक स्थल पर भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव सिंह की शहादत को याद करते हुए दीपक पण्डित,अंकित त्रिवेदी व धीरू यादव व समस्त क्षेत्र वासियों के सहयोग से एक शाम शहीदों के नाम से एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मरणोपरांत कीर्ति चक्र पाने वाले कैप्टन अंसुमान सिंह के पिता रवि प्रताप सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ शहीद भगत सिंह,सुखदेव,राजगुरु के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। जिसके बाद लखनऊ से आमंत्रित कलाकर संगम भारती,रिया तिवारी,ब्रजेश यादव ने अपनी मियूजिकल टीम के साथ देशभक्ति गीत मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू,मेरा रंग दे बसंती चोला,हम जिएंगे और मरेंगे ये वतन तेरे लिए जैसे गीतों से कार्यक्रम में समा बांध दिया। इस मौके पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विंग कमांडर धनंजय सिंह,सूबेदार लखविंदर सिंह,कोबरा कमांडों ओमकार सिंह,योग गुरु मंगेश त्रिवेदी,प्रणव त्रिवेदी,सरदार जसपाल सिंह पाली,महेश गम्भीर,विद्यार्थी परिषद संघठन मंत्री प्रखर,राम कुमार दीक्षित,शशांक शर्मा,मनीष मिश्रा,अंकुर शुक्ला,अजय पांडेय,संजय धीमान,शशांक पांडेय,कनक तिवारी,डॉक्टर सतेंद्र यादव,सुशील गुप्ता,मुकेश श्रीवास्तवा,पंकज बाजपेयी,दिनेश गुप्ता,अखिलेश चौरसिया,केके जयसूर्या सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों के अलावा हजारों लोग मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम का संचालन शरद मिश्रा द्वारा किया गया। देशभक्ति से ओतप्रोत इस कार्यक्रम देशभक्ति गीतों पर पूरी रात श्रोता झूमते रहे।