पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोण्डा) रविवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा नवाबगंज प्रभारी निरीक्षक निर्भय नरायन सिंह का तबादला धानेपुर कर दिया वहीं नवाबगंज थाने पर तैनात अपराध निरीक्षक राधेश्याम को वजीरगंज भेजा गया। वजीरगंज थाने के थानाध्यक्ष अभय सिंह को पुलिस अधीक्षक ने नवाबगंज थाने की कमान सौंपी है। सोमवार को थाना परिसर में आयोजित विदाई एंव स्वागत समारोह में प्रभारी निरीक्षक निर्भय नरायन सिंह व अपराध निरीक्षक राधेश्याम को पुलिस कर्मियों एंव क्षेत्रीय लोगों ने फूल-माला पहनाकर और उपहार भेंट कर नम आंखो से विदाई दी। वहीं नवागत थाना अध्यक्ष अभय सिंह का जोरदार स्वागत भी किया गया। इस दौरान महिला उपनिरीक्षक अंतिम सिंह, उत्कर्ष पांडे, उमेश सिंह, विभव, रियाज, राजू कनौजिया, मुख्य आरक्षी जय हिंद, विजय बहादुर, आरक्षी अजीत, जितेन्द्र गोस्वामी, अरविंद, सुनील, अतुल, अमित, देवेंद्र, महिला आरक्षी शिवानी, नीलू,शशिभूषण तिवारी, सोनू गुप्ता, बिहारी पांडे, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।