पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) क्षेत्र के कटरा राज्य प्रशिक्षण केन्द्र पर चल रही सात दिवसीय पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड्स प्रशिक्षण शिविर के पांचवें दिन भारतीय रेलवे के स्काउट एवं गाइड्स के नए तकनीकी एवं नीतियों के बारे में जानकारी दी गई। राज्य संगठन आयुक्त स्काउट रंजीत कुमार शर्मा ने बताया कि सभी प्रशिक्षुओं के लिए कटरा कुटी धाम मंदिर पर एक रात्रि के लिए हाइक का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों ने बिना बर्तन के खाना बना कर खाया, रात्रि में कैप्म फायर कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। शिविर में 76 प्रशिक्षु सहित 93 स्टाफ शामिल है। इस मौके पर मुख्य इंजीनियर टीएमसी संजय यादव, आनंद ऋषि श्रीवास्तव, सहित तमाम लोग शामिल रहे।