पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) कस्बे के कहरान मोहल्ले में विद्युत विभाग द्वारा पहला स्मार्ट विद्युत मीटर लगवाया गया है। इस दौरान जेई ने स्मार्ट मीटर को धूप-दीप दिखा कर लोगों का मुंह भी मीठा कराया।
नवाबगंज कस्बे के कहरान मोहल्ले में उपभोक्ता संतोष के घर पर क्षेत्र का पहला स्मार्ट विद्युत मीटर सोमवार को लगवाया गया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष डॉ सत्येन्द्र सिंह और जेई उपखंड नवाबगंज राम अचल ने स्मार्ट मीटर उपभोक्ता के मकान पर स्थापित कराया। जेई ने स्मार्ट मीटर को धूप-दीप और मिष्ठान भी चढाया एवं उपभोक्ता और स्थानीय लोगों का मुंह भी मीठा कराया। उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर से उपभोक्ता को बहुत लाभ है। स्मार्ट मीटर में आर्बिट केबल लगी है जिसे बंदर नहीं तोड़ सकते हैं। इसके अतिरिक्त बिलिंग संबधित तमाम शिकायत भी दूर हो जायेगी। हर माह की एक तारीख को आटोमैटिक तरीके से बिल उपभोक्ताओं के पंजीकृत नंबर पर पंहुच जायेगा। उन्होंने बताया कि कस्बे में करीब 4000 उपभोक्ता हैं सभी के मकान और प्रतिष्ठानों पर स्मार्ट मीटर लगाया जायेगा।
इस दौरान अंकित, कमलेश, आशीष तिवारी, भगवान दास, विनय, संतोष पांडे, अन्नू मिश्रा, अश्वनी सोनी, रामबाबू, नवाज, विवेक पांडे, मंथन गुप्ता, राम शंकर शर्मा, जनार्दन तिवारी, सहित तमाम विद्युत कर्मी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।