कमलेश
धौरहरा-खीरी:धौरहरा के करौहां गांव में हुए अग्निकांड को जानकारी मिलते ही तहसीलदार करौहां गांव पहुचकर सभी पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित कर हर सम्भव मदद का अस्वासन दिया है। साथ ही अग्निकांड पीड़ितों के भोजन पानी की व्यवस्था करवाते हुए तहसील प्रशासन से मिलने वाली सहायता राशि बैंक खातों के माध्यम से जल्द ही उपलब्ध करवाने की बात कही है।
धौरहरा के करौंहा गांव में गुरुवार को दोपहर हुए अग्निकांड में पीड़ितों से मिलने पहुचे तहसीलदार आदित्य विशाल ने सभी पीड़ित परिवारों को त्वरित राहत के तौर त्रिपाल आदि सामग्री वितरित कर उनके भोजन व राशन की व्यवस्था करवाकर सभी को हर सम्भव मदद का अस्वासन दिया। इस बाबत तहसीलदार आदित्य विशाल ने बताया कि सभी पीड़ितों को तिरपाल,राशन आदि सामग्री वितरित कर फ़ौरी तौर पर उनके रहने व भोजन की व्यवस्था करवा दी गई है। सहायता राशि हेतु पासबुक खाता नंबर इत्यादि अभिलेख एकत्र किए जा रहे हैं, खाता नम्बर मिलते ही सभी पीड़ितों को सहायता राशि उपलब्ध करवा दी जाएगी।