कमलेश
धौरहरा-खीरी: धौरहरा क्षेत्र के करौंहा में गुरुवार को दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई,जिससे करीब आठ घर जलकर राख हो गए। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते सभी घरों में रखी गृहस्थी,नकदी,अनाज स्वाहा हो गया,जिसकी वजह से गृहस्वामी चंद क्षणों में ही बेघर हो गये।
धौरहरा क्षेत्र के करौंहा में गुरुवार को दोपहर में लगी आग में देखते ही देखते आठ घर जलकर राख का ढेर बन गए। तेज हवाओं के बीच लगी आग ने देखते ही देखते राजेंद्र, कपिल, कन्हैया,रामधार,कल्लू मिश्रा, साबिर अली, इजाद अली व आरिफ के घरो में रखी नकदी, गृहस्थी, अनाज व अन्य सामान देखते ही देखते आग का ढेर बन गए। इस दौरान किसी ने यह नही सोचा था कि चंद ही क्षणों बाद वह सभी बेघर हो जाएंगे। वही सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।
अग्नि कांड की सूचना मिलने पर राजस्व और ग्राम पंचायत सचिव चंद्रशेखर सीक्रेट्री और लेखपाल मेराज अली भी घटनास्थल पर पहुंचे और नुकसान का आकलन कर प्रशासन को रिपोर्ट भेज दी। वही
मौके पर प्रधान प्रतिनिधि नवीन अवस्थी ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद देने का वादा किया है।