पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोण्डा) 01 जुलाई से 30 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को इस अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जागरूकता रैली निकाली गई। सीएचसी अधीक्षक राधा मोहन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को जन जागरूकता फैलाने के लिए रवाना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि संचारी रोगों की रोकथाम के लिए सभी को साझा प्रयास करना पड़ेगा। इन रोगों से बचाव और रोकथाम के लिए
अपने हाथों को नियमित रूप से साबुन और पानी से धोएं, विशेष रूप से शौचालय का उपयोग करने के बाद, भोजन तैयार करने से पहले और बाद में, तथा बीमार लोगों के संपर्क में आने के बाद। संचारी रोग से संक्रमित लोगों के साथ निकट संपर्क से बचना सभी को बचना चाहिए।
छींकते या खांसते समय अपने मुंह और नाक को टिशू से ढकें, तथा टिशू को तुरंत सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दें।
अपनी आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें, क्योंकि ये कीटाणुओं के प्रवेश के सामान्य बिंदु हैं।
एचईवो विपिन त्रिपाठी ने कहा कि बार-बार छुई जाने वाली सतहों और वस्तुओं, जैसे कि दरवाजे के हैंडल, हैंडल और फोन को कीटाणुरहित करते रहना चाहिए ।
फ्लू और खसरा जैसे संक्रामक रोगों से बचाव के लिए टीका लगवायें, व्यक्तिगत वस्तुएं, जैसे टूथब्रश, रेज़र और तौलिये, दूसरों के साथ साझा करने से बचें।
कच्चे या अधपके मांस, अंडे और डेयरी उत्पादों का सेवन करने से बचें, क्योंकि ये बैक्टीरिया से दूषित हो सकते हैं।
इस दौरान बीपीसीएम राजनाथ सांवत, डा देवेन्द्र सिंह, डा अनुपम सिंह, डा विनेयेश त्रिपाठी, बीपीएम रमन दूबे, देवमनी उपाध्याय सहित तमाम क्षेत्रीय आशा कार्यकत्री एंव स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।