आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी। पलिया शहर सहित क्षेत्र में वन विभाग के द्वारा वृहद स्तर पर पौधारोपण किए जाने का कार्य किया और कराया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को वन विभाग के द्वारा शहर के टेहरा तिराहे पर स्थित जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज स्कूल परिसर व तहसील आवास के पास नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी देवी गुप्ता व उनके पुत्र वरुण गुप्ता द्वारा दर्जनों फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष लक्ष्मी देवी गुप्ता ने मौजूद लोगों को पौधों की देखभाल व उसकी सुरक्षा की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि पौधे हरियाली व शुद्ध वायु का विकल्प है। इस अवसर पर संकल्प लिया गया कि पौधे लगाने के बाद इनकी देखरेख भी करेंगे।