आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी। नगर पालिका सभागार में चेयरमैन लक्ष्मी देवी गुप्ता और ईओ की मौजूदगी में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बोर्ड बैठक में शामिल सभासदों ने नगर के विकास को लेकर कई प्रस्ताव रखे जिन पर विचार-विमर्श के बाद सहमति जताई गई।
शनिवार को नगर पालिका सभागार में बोर्ड बैठक पालिकाध्यक्ष लक्ष्मी देवी गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में अधिशासी अधिकारी विजय बहादुर यादव भी मौजूद रहे। पालिकाध्यक्ष की अनुमति से सभासदों द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों पर विचार विमर्श हुआ जिसमें सभी वार्डो में सड़क व नालियों की मरम्मत के कार्य, रात्रि सफाई व्यवस्था के लिए वैक्यूम ऑपरेटेड गार्बेज सक्शन मशीन की क्रयदारी, नगर में आपदा प्रबन्ध के लिये समुचित तैयारियों, फूड स्ट्रीट हब बनाने, जिला पंचायत बलिका इंटर कॉलेज टेहरा के सामने वेस्ट टू वन्डर पार्क का निर्माण, मोहल्ला टेहरा में स्थित जर्जर हो चुके काजी हाउस के स्थान पर डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण आदि प्रस्ताव पारित किये गए।