कमलेश
खमरिया खीरी:धौरहरा तहसील में थाना खमरिया क्षेत्र के चहमलपुर सकैथू गांव के पास शारदा नदी किनारे भैंस चराने गए व्यक्ति को नदी से निकला घड़ियाल पानी में खींच ले गया। जिसकी सूचना मिलते ही क्षेत्र में अफ़रातफ़री मच गई। घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची खमरिया पुलिस ने व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी। हादसे का शिकार हुआ व्यक्ति थाना शारदा नगर क्षेत्र के टिप्पन पुरवा गांव का निवासी बताया जा रहा है।
धौरहरा तहसील क्षेत्र के चहमलपुर सकेथू गांव के बीच शारदा नदी किनारे शत्रोहन लाल यादव (50) पुत्र परसादी निवासी टिप्पनपुरवा थाना शारदानगर दोपहर करीब दो बजे भैस चराने गया था,जहां शारदा नदी से निकला घड़ियाल उसे दबोचकर गहरे पानी में खींच ले गया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग सहित खमरिया पुलिस को दी। सूचना मिलते ही खमरिया थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी राय अपने दलबल के साथ तत्काल मौके पहुचे उनके साथ साथ एसडीएम शशिकांत मणि, क्षेत्रीय वनाधिकारी नृपेंद्र चतुर्वेदी भी नदी किनारे पहुचकर शत्रोहन की तलाश शुरू करवाई पर देर सायं तक उसका पता नही चल सका है। इस बाबत थाना प्रभारी ओपी राय ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वह दलबल के साथ मौके पर पहुच कर तत्काल शत्रोहन लाल की तलाश शुरू करवा दी थी,अभी तक उसका कोई पता नही चल सका है,खोजबीन जारी है।