भीरा बाजार में पहुंची उत्तराखंड पुलिस ने गन पॉइंट पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
आनंद गुप्ता
भीर/पलिया-खीरी। भीरा की मेन बाजार में थार गाड़ी से आए तीन लोगों को उत्तराखंड पुलिस ने गन पॉइंट पर लेकर गिरफ्तार किया। यह दृश्य देखकर व्यापारियों में हड़कंप मच गया और चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।
भीरा मेन बाजार में थार गाड़ी से आए तीन लोग मेडिकल स्टोर से दवाई खरीद रहे थे, तभी पीछे से आई गाड़ी में सिविल ड्रेस में उत्तराखंड पुलिस के कुछ जवान उतरे और गन पॉइंट पर लेकर तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बाजार में अफरा तफरी का माहौल बन गया। आसपास के दुकानदार अपनी अपनी दुकानों से बाहर निकाल कर घटना देखने लगे। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार गिरफ्तार लोगों के पास भी असलह था जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। भीरा पुलिस के अनुसार उत्तराखंड में निकाय चुनाव में फायरिंग करने के आरोप में इन लोगों पर मुकदमा पंजीकृत था, उसी के तहत उत्तराखंड पुलिस ने कार्रवाई की है। उत्तराखंड पुलिस तीनों आरोपियों व थार गाड़ी को अपने साथ ले गई।