कमलेश
खमरिया-खीरी:ईसानगर क्षेत्र में बीते दिनों आकाशीय बिजली गिरने से हुई युवक की मौत व नाले मे डूबने से दो वर्षीय बालक की मौत को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार ने त्वरित विधिक कार्रवाई करते हुए शासन से मिलने वाली सहायता राशि स्वीकृत करवाकर शनिवार को क्षेत्रीय विधायक के साथ दोनो मृतक आश्रित परिवारों से मिलकर उन्हें चार-चार लाख की चेक भेंट कर ढांढस बंधाया है।
ईसानगर के मजरा शिवपुर मे बीते तीन सितंबर को रोहित मिश्रा (22) पुत्र अवधेश कुमार मिश्रा की उनके ही खेत मे काम करने के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई थी,इनके अलावा दूसरी ओर बीरसिंहपुर के मजरा पिपरिया गांव मे 25 अगस्त को दो वर्षीय बालक अर्पित की नाले में डूबने से मौत हो गई थी। जिनको गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार आदित्य विशाल ने त्वरित विधिक कार्रवाई करते हुए दोनो परिवारों को सरकारी मदद मुहैया कराने के लिए शासन से सहायता राशि स्वीकृत करवाकर शनिवार को क्षेत्रीय विधायक विनोद शंकर अवस्थी के साथ दोनो परिवारों के घर जाकर भेंट की फिर उन्हें चार- चार लाख रुपये की आहेतुक राशि के प्रतीकात्मक चेक प्रदान कर परिवार को ढांढस बंधाया।इस दौरान दोनों गांवों में परिजनों के साथ साथ ग्रामवासी भी मौजूद रहे।