कमलेश
खमरिया खीरी:धौरहरा क्षेत्र के लबेदपुर में स्थित एक मदरसे में अध्ययनरत दो नाबालिक छात्र शनिवार को दोपहर भोजन करके मदरसे के बाहर घूमने निकले थे,फिर वह वापस न ही मदरसे में लौटे न ही घर गये। जिसकी जानकारी पाकर परिजनों में अफ़रातफ़री मच गई। दोनो छात्रों के परिजन उनकी तलाश में जुट गये पर देर सायं तक दोनो का कोई पता नही चल सका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धौरहरा के लबदेपुर में स्थित मदरसे में शिक्षा प्राप्त कर रहे अर्सलान (12) पुत्र अब्दुल वली निवासी त्रिकोलिया थाना ईसानगर व अजिबुदशान (13) पुत्र मुसीर निवासी लहबड़ी कोतवाली धौरहरा दोपहर करीब 11 बजे अवकाश के बाद मदरसे की रसोई में भोजन करने के बाद बाहर गांव में टहलने निकल गये। जो काफी देर तक वापस नही आये तो मदरसे के मौलाना हमीददुल्लाह ने उनकी खोजबीन शुरू करते हुए परिजनों को सूचना दी,जिसकी जानकारी होते ही परिजनों में अफ़रातफ़री मच गई। दोनो छात्रों के परिजन मदरसा पहुचकर दोनो छात्रों की तलाश में जुट गए पर देर सायं तक दोनो का पता नही चल सका है।
इस बाबत मौलाना हमीददुल्लाह ने बताया कि दोनों छात्र पहले गांव में गये जहां से वह ढखेरवा जाने की बात कह गांव से निकल गये खोजबीन की जा रही है परिजनों से मशविरा करके पुलिस को जल्द ही अवगत कराया जाएगा।