कमलेश
खमरिया-खीरी:धौरहरा इलाके में शारदा व घाघरा नदी में आई बाढ़ से पीड़ित हुए गांव के लोगों की मदद के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अपने हांथ आगे बढ़ाकर युद्ध स्तर पर मदद करनी शुरू कर दी है। रविवार को ईसानगर ब्लॉक प्रमुख व पूर्व ब्लाक प्रमुख ने अपने फार्म हाउस पर बड़े स्तर पर लंच पैकेट बनवाकर बाढ़ पीड़ित गांव मड़वा में विरतण करवाना शुरू कर दिया जो अनवरत जारी है।
रविवार को ईसानगर क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे आये पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजीव अवस्थी (लालू भैया) के साथ
ब्लॉक प्रमुख आलोक कटियार (दीपू) उनके भाई अरुण कटियार (नीलू) ने महेवा में स्थित फार्म हाउस में बड़े स्तर पर लंच पैकेट बनवाने का काम शुरू कर बाढ़ पीड़ित गांव मड़वा में पहुचे,जहां कई तरह की समस्याओं से जूझ रहे बाढ़ पीड़ितों को लंच पैकेट वितरित करने का कार्य शुरू कर दिया जो अनवरत जारी है। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख ने बाढ़ से ग्रसित परिवारों को हर संभव मदद का अस्वासन भी दिया। साथ ही बताया कि इस दौरान किसी को कोई दिक्कत आती है,तो उन्हें बगैर किसी झिझक के फोन पर अवगत कराएं जिससे फौरी तौर पर मदद पहुचाई जा सके। इस बाबत ग्रामीणों ने बताया कि ब्लॉक प्रमुख व उनका परिवार सुर्खियों से दूर रहकर हमेशा की तरह आज भी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है,जिसके चलते हम लोगों को किसी बात को लेकर चिंता है। इसके अलावा पूर्व ब्लाक प्रमुख राजीव अवस्थी (लालू) ने क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों को संदेश दिया कि किसी भी पीड़ित को कही भी,किसी भी समय कोई दिक्कत आती है हो तो उन्हें तत्काल सूचना दे,जिससे उत्पन्न समस्या का निराकरण त्वरित किया जा सके। इस दौरान मुख्य रूप से उनके साथ निर्भय मिश्रा,ऋषि अवस्थी,सुनील तिवारी,बाबा विनय अवस्थी,आशीष वर्मा,चौबे महराज आदि सहयोगी के रूप में मौजूद रहे।