गोंडा के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने जिले में चुस्त दुरुस्त कानून व्यवस्था को लेकर चौकी इंचार्ज और उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल करते हुए पुलिस लाइन में तैनात 15 उप निरीक्षकों को नई जिम्मेदारी सौंपी है, वही 15 उप निरीक्षकों के सेवा क्षेत्र में परिवर्तन करते हुए इधर से उधर स्थानांतरित किया है। जिसमें नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत न्यायालय चौकी प्रभारी अरुण कुमार को चौकी इंचार्ज के पद से पुलिस लाइन का रास्ता दिखाया है।
इनका हुआ तबादला: डिग्री प्रसाद गौतम को थाना कोतवाली नगर से नगर कोतवाली क्षेत्र के चौकी प्रभारी रोडवेज की जिम्मेदारी दी गई है। राजेंद्र कनौजिया को रोडवेज चौकी प्रभारी के पद से हटाकर थाना इटियाथोक भेजा गया है। कोतवाली नगर अंतर्गत गुरु नानक चौकी प्रभारी अंगद कुमार सिंह को छपिया थाना क्षेत्र के हथियागढ़ के चौकी का प्रभार दिया गया है। थाना कोतवाली नगर के न्यायालय चौकी प्रभारी अरुण कुमार को पुलिस लाइन भेजा गया है। नगर कोतवाली क्षेत्र के गुरु नानक चौकी का प्रभार इटिया थोक में तैनात रहे अवनीश शुक्ला को दिया गया है। साहेब कुमार को कोतवाली नगर के चौकी प्रभारी तिवारी बाजार से कोतवाली नगर में स्थानांतरित किया गया है। सुरेश कुमार को हथियागढ़ चौकी प्रभारी पद से स्थानांतरित करते हुए मनकापुर कस्बे का चौकी प्रभारी बनाया गया है। खोड़ारे थाना में तैनात रामकेश चौधरी को थाना कोतवाली नगर के न्यायालय चौकी का प्रभार दिया गया है। मनकापुर कस्बे के चौकी प्रभारी उमेश सिंह को थाना कोतवाली मनकापुर में ट्रांसफर किया गया है। नवाबगंज थाना के ढेमवा घाट चौकी प्रभारी विजय प्रकाश को थाना उमरी बेगमगंज भेजा गया है, थाना वजीरगंज में तैनात राकेश भारती को मनकापुर पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय में तैनात किया गया है। थाना खोडारे में तैनात त्रियुगी प्रसाद शर्मा को थाना खोडारे में वरिष्ठ उप निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। थाना खोडारे में तैनात अनिरुद्ध प्रसाद यादव को थाना खरगूपुर ट्रांसफर किया गया है। कर्नलगंज पुलिस में तैनात बब्बन सिंह को थाना खरगूपुर भेजा गया है। खरगूपुर में तैनात मनोज कुमार सिंह को थाना कोतवाली देहात भेजा गया है।
पुलिस लाइन से आए बाहर: मयंक वर्मा को ढेमवा घाट का चौकी प्रभारी बनाया गया है।संजय कुमार गुप्ता को प्रभारी जन शिकायत प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी दी गई है, आलोक कुमार राय को थाना कोतवाली नगर अंतर्गत तिवारी बाजार का चौकी प्रभारी बनाया गया है, वहीं संजय कुमार सिंह को मनकापुर कोतवाली, राम विनय राय को मनकापुर कोतवाली, छोटेलाल को थाना खोडारे, शंकर कुंवर को थाना खोडारे, रामकृपाल यादव को थाना धानेपुर, मोहम्मद रियाज खान को थाना नवाबगंज, अभय नारायण यादव को थाना खरगूपुर, कपिल देव चौरसिया को थाना इटियाथोक, बैरिस्टर सिंह को थाना मोतीगंज, सुरेंद्र सिंह को थाना कटरा बाजार, अविनाश मणि त्रिपाठी को थाना छपिया, वीरेंद्र यादव को थाना वजीरगंज भेजा गया है।
गोंडा से कृष्ण मोहन की रिपोर्ट