खमरिया खीरी:जुआरी ग्रुप की चीनी मिल गोबिंद शुगर मिल में रविवार को करीब 40,000 रुपये की कीमत का केबिल तार चोरी कर ले जाने की तैयारी कर रहे तीन चोरो को मिल के सुरक्षा कर्मियों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। जिन को पुलिस ने विधिक कार्यवाही के बाद न्यायालय भेज दिया है।
खमरिया क्षेत्र के गोबिंद शुगर मिल ऐरा में रविवार को करन मिश्रा पुत्र देशराज मिश्रा निवासी सिरपुर थाना शारदानगर,आमिर कुरैसी पुत्र जहीद कुरैसी निवासी समर्दाहरी थाना खमरिया समेत एक अन्य नाबालिक युवक ने मिलकर करीब 40,000 रुपये का केबिल जो तीन बंडलों में बंधा था को चोरी कर ले जाने की फिराक में थे, इसी दौरान मिल के सुरक्षा कर्मियों ने तीनों को रंगे हांथ दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया। जिन को खमरिया पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया। इस बाबत थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय ने बताया कि जुर्म करने वालो पर तत्काल मुकदमा लिखकर कार्यवाही की जा रही है। चोरी करते पकड़े गए तीनो युवकों को विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजा जा रहा है।
लखीमपुर खीरी से कमलेश की रिपोर्ट