पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोण्डा) थाना क्षेत्र के नंदिनी नगर महाविद्यालय के पीछे अयोध्या-गोरखपुर रेलवे ट्रैक के किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिला है।
नंदिनी नगर महाविद्यालय के पीछे स्थित रेलवे ट्रैक के किनारे एक 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव घायल अवस्था में मिला है। थाना अध्यक्ष अभय सिंह के अनुसार, मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष है। प्रारंभिक जांच में यह माना जा रहा है कि युवक की मौत ट्रेन से गिरने के कारण हुई है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मृतक की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच जारी है।