पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) थाना क्षेत्र के सिरसा गांव में रास्ते को लेकर विपक्षियों ने अधेड़ को मारा-पीटा और फिर उसके पैर पर ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने फिलहाल एनसीआर की कार्रवाई की है।
सिरसा गांव की नाउन पुरवा निवासी दलित बिंदु देवी पत्नी फूलचंद ने थाने पर दी गई तहरीर में कहा कि बीते मंगलवार की सुबह करीब 08 बजे रास्ते के विवाद को लेकर गांव के ही विपक्षी राम सिंह कोरी पुत्र सीताराम, उसकी पत्नी लालती और बेटी रीमा ने उसके पति फूलचंद को गाली-गलौज देते हुए लाठी-डंडे से मारा-पीटा। विपक्षियों ने देख लेने की धमकी दी है। वहीं फूलचंद ने बताया कि विपक्षियों मारने-पीटने के उसके पैर पर कोई जहरीला पदार्थ डाल दिया है जिससे उसके पैर में बडे-बडे फफोले निकल आये हैं। घायल को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे अयोध्या मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है।
उप निरीक्षक दूधनाथ चतुर्वेदी ने बताया कि मामले में फिलहाल एनसीआर दर्ज कर लिया गया है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।