सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में SDM पलिया रत्नाकर मिश्रा ने किया छात्राओं का उत्साहवर्धन
आनंद गुप्ता
पलिया कलां खीरी-सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा सप्तम एवं अष्टम की मेधावी छात्राओं के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय द्वार पर आचार्या बहनों के द्वारा तिलक, अक्षत लगाकर किया गया इसके पश्चात आए सभी लोगों ने विद्यालय का भ्रमण करते हुए विद्यालय की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की कार्यक्रम का शुभारंभ उपजिलाधिकारी पलिया रत्नाकर मिश्रा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन कर विद्यालय के मुख्य अतिथि विपुल नंदा (टस्ट्री) एवं उनकी धर्मपत्नी पूजा नंदा (अध्यक्ष गोवर्धन आशा फाउंडेशन) डॉ.रमन सिंह के द्वारा किया गया मां सरस्वती की वंदना विद्यालय की छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम में आए हुए सभी का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रताप सिंह के द्वारा कराया गया एवं उनको अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत की सुन्दर अभिनय प्रस्तुति की गई मुख्यअतिथि के रूप में विपुल नंदा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों खूब मन लगाकर पढ़ाई करो बाकी सब भगवान के भरोसे छोड़ दो हमसे जितना सहयोग हो सकेगा बढ़ -चढ़कर करने का प्रयास करेंगे हम सदैव आपके साथ हैं। पूजा नंदा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि " किताबों में हर एक शब्द आपका मित्र बन सकता है, यदि आप उसे आत्मसात कर लें। किताबों में इतना सामर्थ्य होता है कि वह आपके भाग्य तक को बदल सकती हैं।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उप.जिलाधिकारी रत्नाकर मिश्रा ने विद्यालय के बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि " विद्यालय तो बहुत हैं लेकिन विद्या मंदिर एक ऐसी संस्था है जहाँ शिक्षा के साथ संस्कारों को जोड़ना, भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देना है, और विद्यार्थियों को सर्वांगीण विकास के लिए तैयार किया जाता है l
प्रबंधक रामबचन तिवारी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि" विद्यार्थी जीवन में अनुशासन, नियमितता, समय प्रबंधन और मेहनत जैसे गुण बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. यह विद्यार्थियों को भविष्य में सफलता प्राप्त करने में मदद करता है. इसके अलावा, मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना, सामाजिक जिम्मेदारी का एहसास होना, और सकारात्मक रवैया रखना भी आवश्यक है।
अध्यक्ष चाँद कुमार जैन ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि" भगवान महावीर स्वामी जी से प्रार्थना है कि अपने विद्यालय के सभी विद्यार्थी इसी प्रकार से उन्नति के मार्ग पर अग्रसर रहें हमेशा सच बोलना और सत्य के मार्ग पर चलना। प्रधानाचार्य रामप्रताप सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि "आशावादी मानव ही समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकता है। चुनौतियों का डटकर सामना करने वाले व्यक्ति का ही जग में जयजयकार होती है।
सम् तप है, जिसे करने के बाद मानव यशस्वी बनता है। सभी अतिथियों के द्वारा विद्यालय की मेधावी छात्राओं में वसु (88%)ख़ुशी राणा (86.6%) ऋषिका शर्मा (82.8%) अनुश्री (82.2 %) अंजली राणा (82.4%), अंशिका राणा (81.06) निहारिका (79.04) आरुषि कुशवाहा( 78.36%) श्रद्धा जायसवाल(78.2%) आराध्या शाह(77.08) को पुरस्कार स्वरूप साइकिल प्रदान की गई।
कार्यक्रम के अंत में गोवर्धन आशा फाउंडेशन के ट्रस्टी विपुल नंदा ने एक वाटर कूलर RO सहित एवं एक अध्ययन कक्ष निर्माण कराने की घोषणा की जिससे शिक्षण कार्य और भी प्रगति पर अग्रसर हो
इस अवसर पर यह लोग रहे मौजूद
विपुल नंदा एवं उनकी धर्मपत्नी पूजा नंदा, विशिष्ट अतिथि के रूप में उप. जिलाधिकारी रत्नाकर मिश्रा, डॉ रमन सिंह ( खंड शिक्षा विकास अधिकारी ), प्रबंधक रामबचन तिवारी, अध्यक्ष चाँद कुमार जैन, पलिया नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी विजय नारायण महिंद्रा रीता सिंह, एवं विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु एवं आचार्या सभी छात्र/ छात्राएं एवं कर्मचारी व अभिवावक लोग मौजूद रहे।