खमरिया-खीरी:खमरिया से सटे गांव तमोलीपुर समेत कस्बे के कोनिया चौराहे पर पहुचकर एक पागल सियार ने 10 लोगो को काटकर जख्मी कर दिया। जिसको देख कोनिया चौराहा समेत गांवो में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है।
खमरिया क्षेत्र में रविवार को देर सायं तमोलीपुर गांव में युवकों समेत कस्बा खमरिया के कोनिया चौराहे पर अचानक पहुचा पागल सियार ने दुकानदार रमाशंकर, टन्ने,आकाश तिवारी,मनोज सहित कुमार, कपिल, शोभित, कपिल,रोहित शिवांशु ,कल्लू, मोहित, लल्लू आदि को काटकर जख्मी कर तहलका मचा दिया। इस दौरान सियार ने जिसे भी काटकर जख्मी किया वही दुकान छोड़कर अस्पताल की तरफ भाग खड़ा हुआ। वही व्यापारियों व ग्रामीणों को जख़्मी देख कस्बा समेत तमोलीपुर गांव में अफ़रातफ़री मच गई। इस दौरान सबसे खास बात तो यह रही कि कोनिया चौराहे पर सियार दुकानदारों के चुंगल में फंस गया जिसे लोगो ने उसे अभयदान देते हुए मौत के घाट न उतारने की बात कह केवल पानी से नहलाकर छोड़ दिया। जो खबर लिखे जाने तक कोनिया चौराहे के पास ही मौजूद था। जिसको लेकर लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
लखीमपुर खीरी से कमलेश की रिपोर्ट