धौरहरा खीरी। संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत तहसील क्षेत्र मे निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 141 विधानसभा धौरहरा राजेश कुमार के निर्देशन मे मतदाता जागरूकता कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज धौरहरा में मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने मेहंदी प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता चार्ट प्रतियोगिता व पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया और छात्राओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता रैली निकाली गई। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में तहसीलदार धौरहरा आदित्य विशाल, प्रधानाचार्य श्रीमती निधि वर्मा, सुनीता पटेल, संगीता अवस्थी, सुष्मिता मिश्रा, सुलोचना एवं शिक्षा संघर्ष मोर्चा फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक जितेंद्र कुमार दीक्षित व विद्यालय का अन्य स्टॉफ़ मौजूद रहा। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार धौरहरा वीरेंद्र यादव, नायब तहसीलदार फिरोजाबाद शशांक शेखर मिश्रा ने संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत विशेष अभियान मे भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक किया।
लखीमपुर खीरी से कमलेश की रिपोर्ट