पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
गोंडा:अयोध्या गोंडा नेशनल हाईवे पर थाना क्षेत्र नबाबगंज के अंतर्गत नंदिनी नगर के पास एक चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गया,टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए,घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सरयू घाट चोकी इंचार्ज संजीव सिंह ने मोर्चा सम्भाला और तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर समाजसेवी चन्दन कुमार वर्मा व उपस्थितअन्य लोगों की सहायता से अस्पताल पहुंचाया,इस दौरान यातायात थोड़ी देर बाधित रहा लेकिन प्रसाशन की सराहनीय कार्यशैली की वजह से तुरंत यातायात सुचारू रूप से चालू कराया गया।