तरबगंज गोण्डा।स्थानीय थाना क्षेत्र के जुझारीपुर गाँव में जमीन को लेकर विवाद 17वर्ष से चल रहा था जिसकी जमीन थी उसको कब्जा नही मिल पारहा था जिसकी शिकायत पीड़ित ने समाधान दिवस में की थी।
बता दे कि जुझारीपुर के मजरा कौकोटवा के रहने वाले गोपीनाथ ने थाना समाधान दिवस में शिकायत कर कहा था कि हमारे नाम से मात्र 13 विस्वा जमीन है, जो 2007 से विवादित चल रही है, और दूसरे गाँव के लोग उसे कब्जा कर रखे है और हमे नही दे रहे है। जिससे मै बहुत परेशान हूँ, इससे पहले भी कई शिकायत कर चुका हूँ लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई है। हमारी जमीन की पैमाईस करवाकर कब्जा दिलाने की कृपा करे।
शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए प्रभारी तहसीलदार रंजन वर्मा ने टीम गठित कर तत्काल कब्जा दिलाने का आदेश राजस्व निरीक्षक को दिया था जिस पर रविवार को लेखपाल राजकुमार पाण्डेय की अगुवाई में गठित टीम ने मौके पर पहुंचकर पैमाईस करवाई और पीड़ित गोपीनाथ को कब्जा दिलाया जिस में अहम भूमिका ग्रामप्रधान रामदयाल तिवारी ने निभाई और बिना किसी बवाल के जमीनी विवाद का निस्तारण हो गया जिस पर गाँव के लोग खुश नजर आये और लेखपाल व ग्राम प्रधान की सराहना की।
प्रभारी तहसीलदार रंजन वर्मा ने बताया की इस तरह के जमीनी विवाद को अभियान चलाकर निस्तारण कराना बहुत जरूरी है जिससे पीड़ित परेशान ना हो और उसको न्याय मिल सके। लेखपाल राजकुमार पाण्डेय ने बताया की गोपीनाथ के पास और जमीन ना होने से परेशान था।
वही ग्राम प्रधान रामदयाल तिवारी ने बताया की ग्रामप्रधान की जिम्मेदारी होती है जमीनी विवाद को लेखपाल के साथ मिलकर समाप्त कराया जाए।
तरबगंज से रमेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट