कोलोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ स्कूल कालेजो में लगे बाल मेले का बच्चो ने उठाया लुप्त
खमरिया-खीरी:बाल दिवस के अवसर पर ईसानगर खमरिया क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों के साथ साथ कोलोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों व निजी कालेजो में बाल मेले का आयोजन कर देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को याद किया गया। वही बाल मेले में पहुचे बच्चो का तिलक लगाकर स्वागत कर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई जिसमें विजयी बच्चो को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया।
शासन के निर्देशानुसार बाल दिवस के अवसर ईसानगर क्षेत्र में सुबह से ही स्कूल कालेजो में धूम शुरू हो गई जो दोपहर बाद तक रही। इस दौरान क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय दरिगापुर,सिरसी,नारी बेहड़,लाखुन सहित करीब 80 कोलोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों में बाल मेला का आयोजन किया गया। मेले में शिक्षक राजेश यादव,अमीन,विनय वर्मा देशराज,प्रदीप वर्मा,लालता बाजपेई आदि ने प्रधान व अभिभावकों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस क्रम में दरिगापुर में मेला का शुभारंभ प्रधान अनुराग मौर्य ने फीता काटकर किया। मेले में बच्चों ने स्टेशनरी की दुकान,खिलौना की दुकान,नमकीन बिस्कुट टॉफी की दुकान,फ्रूट चाट,अपना वजन जानिए,अपनी लंबाई नपाइए इसके साथ-साथ मेहंदी लगाओ प्रतियोगि मिट्टी से खिलौने बनाने की प्रतियोगिता,पेड़ पौधों की पत्तियों से विभिन्न आकृतियों बनाना इत्यादि प्रतियोगिताएं कराई गई अंत में सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। अंत में शिक्षकों के द्वारा ग्राम प्रधान को नशा मुक्ति का पोस्टर प्रदान कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
वही दूसरी ओर सीतराम मनवार पब्लिक इंटर कालेज महरिया में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर प्रधानाचार्य श्रीराम मनवार के साथ शिक्षकों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें याद कर मेले का आयोजन किया जिसमें बच्चो ने प्रतिभाग कर जमकर लुप्त उठाया। इसके अलावा श्रीमती कलावती इंटर कालेज रेहुआ ने प्रधानाचार्य जगजोत सिंह,साकेत ओझा इण्टर कालेज कटौली में प्रधानाचार्य धर्मनारायण झा,श्रीमती चन्द्रप्रभा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज खमरिया में प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव,सिटी मांटेसरी पब्लिक स्कूल खमरिया सचिन कुमार में,मनोज पब्लिक स्कूल बसढ़ीया में प्रधानाचार्य मनोज वर्मा,सरस्वती ज्ञान मंदिर में अखिलेश यादव,हरद्वारीलाल सरस्वती बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज तमोलीपुर में प्रधानाचार्य चुन्नी लाल समेत अन्य स्कूल कालेजो के प्रधानाचार्यो के साथ शिक्षकों ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर याद करते हुए उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया।
लखीमपुर से कमलेश की रिपोर्ट