लखीमपुर-खीरी:जनपद के ईसानगर ब्लॉक में कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले ऐतिहासिक ठुठवा मेले की प्रसाशनिक अधिकारी समय से तैयारियां पूरी कर श्रद्धालुओं का स्वागत करने के लिए तैयार है। मेले में लाखों की संख्या में पहुँचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए कई निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के साथ साथ महिला पुलिस व पीएसी बटालियन सहित फ़ायर ब्रिगेड व फ्लड पीएसी की टीम कैम्प लगाकर लोगों की निगरानी कर रहे है। मेले में कल्पवासियों व साधु संतों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है। इसके लिए प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग व सफाई कर्मचारियों की तैनाती पहले से ही सुनिश्चित की जा चुकी है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने पूर्ण तैयारियाँ करते हुए गुरुवार को आंकलन भी किया। मेला एक सप्ताह तक रहेगा जिसमें आज कार्तिक पूर्णिमा को लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुँचने पर घाघरा नदी के किनारे स्नान के दौरान भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
धौरहरा तहसील के ब्लॉक ईसानगर क्षेत्र में घाघरा नदी के तट पर लगने वाले ऐतिहासिक ठुठवा मेले में आज स्नान करने के साथ साथ मेले का शुभारंभ हो रहा है,जो एक सप्ताह तक चलेगा। इस बार प्रशासन ने साधु संतों के कल्पवास व भंडारे के आयोजन के लिए नदी किनारे जगह की अलग से व्यवस्था की है। मेले में आवश्यक वस्तुओं की बिक्री के लिए दुकानों के सामने चौड़े रास्ते छोड़े गये है जिससे श्रद्धालुओं के आने जाने में कोई दिक़्क़त न हो।
सात इंस्पेक्टर समेत 300 पुलिस कर्मियों के साथ फ्लड पीएसी की टीम रहेगी मौजूद
ठुठवा मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी में एसडीएम राजेश कुमार की अगुवाई में जुटे ईसानगर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार गंगवार ने बताया कि प्रशासन की तरफ से मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 4 निरीक्षक,3 यातायात निरीक्षक,25 उपनिरीक्षक,5 महिला उपनिरीक्षक,80आरक्षी,40 महिला आरक्षी,40 होमगार्ड,दो सेक्शन पीएसी,4 स्टीमर के साथ 3 प्लांटून फ्लड पीएसी,12 ट्रैफ़िक आरक्षी व फायर ब्रिगेड के साथ थाने का स्टॉप मेले में मौजूद रहकर चप्पे चप्पे पर मौजूद रहकर लोगों पर नजर रखेगा। इस दौरान अगर कोई संदिग्ध अवस्था मे पाया जाएगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई भी होगी।
स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही कैम्प
ईसानगर में लगने वाले ऐतिहासिक ठुठवा मेले में पहुचने वाले लाखों श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर उनका ख्याल रखा जाएगा।उसके लिए डाक्टरों की टीम मेला ग्राउंड में कैम्प लगाकर लोगों पर नजर रखेगी। इस दौरान अगर किसी का स्वास्थ्य खराब हुआ तो उसको तत्काल स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की टीम वही उपचार मुहैया कराएगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम मेले में होने से लोगों को आवश्यकता पड़ने पर तत्काल दवाई व इलाज उपलब्ध करवाएगी।
मेले में जुएं के फड़ समेत अंडा मीट,शराब की नहीं लगेगी दुकानें ईसानगर के ऐतिहासिक ठूठवा मेले में इस बार भी जुए के खेल,अंडा मीट व शराब की दुकानें नहीं लगेगी।
इस बाबत प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि इस बार भी मेले में जुएं के खेल,डांस पार्टी,मीट व अंडे की दुकानें,शराब की दुकानें नहीं लगेगी। अगर कोई भी ऐसा करता हुआ पाया जायेगा तो उस पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। साथ ही यह भी बताया कि झूला व डांस अगर कोई लाता है तो उसके लिए सम्बंधित अधिकारी से परमीशन लेकर ही आये नही तो उस पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी।
मेले में स्वच्छता व्यवस्था के लिए 25 सफाईकर्मियों की लगी टीम
मेले में स्वच्छता व्यवस्था का भी विशेष ध्यान रखा गया है। नदी के तट पर सजी दुकानों व मेले में पहुचने वाले लाखों श्रद्धालुओं के द्वारा फैलाई जाने वाली गंदगी को तत्काल साफ करने के लिए बीडीओ प्रदीप कुमार की देखरेख में एडीओ पंचायत संदीप सिंह ने 25 सफाई कर्मियों की एक टीम को नियुक्त किया है,जो मेले में फैलने वाली गंदगी को साफ कर मेले को स्वच्छ बनाये रखने की जिम्मेदारी निभाएंगे। इस दौरान मेले में गुरुवार को भी दूरदराज से दुकानदारों के पहुँचने का सिलसिला जारी रहा। जिनकी दुकान सही ढंग से संचालित हो सके उसके लिए एसडीएम राजेश कुमार,तहसीलदार आदित्य विशाल,सीओ पीपी सिंह समेत प्रशासनिक अमला मेले नजर रखे हुए है।
राजनैतिक पार्टियों के भी सजेंगे पंडाल
ऐतिहासिक मेले में लगभग सभी राजनैतिक पार्टियों के भी पंडाल लगेंगे। जिसमें स्थानीय स्तर से लेकर प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर तक के नेता व कार्यकर्ता शिरकत करेंगे। ऐसे में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी,समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, बुहजन समाज पार्टी, शिवसेना पार्टी के नेता मौजूद रहकर आमजन से मुखातिब होंगे। इनके साथ साथ क्षेत्रीय विधायक व सांसद भी मेले में शिरकत कर लोगो से अपने विचार साझा करेंगे।
लखीमपुर से कमलेश की रिपोर्ट