तरबगंज गोण्डा।स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के नरायनपुर गाँव में जेसीबी से सड़क पटाई का कार्य ग्रामप्रधान द्वारा करवाया जा रहा है मनरेगा मजदूरो के हक पर डाका डाल कर खत्म किया जारहा है जिसका एक बीडीओ वायरल हो रहा है।
बतादे की विकासखंड तरबगंज क्षेत्र के एक ग्राम पंचायत में हो रहे भ्रस्टाचार की पोल वायरल वीडिओ ने खोल दी है। जहाँ सड़क मिट्टी पटाई कार्य में मनरेगा मजदूर की जगह जेसीबी मशीने गरज रही है। वायरल वीडिओ तरबगंज विकासखंड की ग्राम पंचायत नरायनपुर का बताया जा रहा है जिसमें सड़क मिट्टी पटाई का कार्य एक नही दो-दो जेसीबी मशीने लगाकर आनन फानन में कार्य कराया जा रहा है।
जिस सड़क की पटाई जेसीबी से कराई जा रही है ये दिलीप चौहान व लाखन चौहान के खेत के पास से चलकर पुत्तन सिंह के खेत के पास असईपुरवा राजाराम पुरवा मार्ग से जोड़ती है। जेसीबी से हो रहे पटाई कार्य के बारे में जब सचिव नरेंद्र कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कार्य तो मनरेगा से हो रहा है लेकिन अभी आई डी जेनरेट नहीं है।
वहीं इस सम्बन्ध में बीडीओ रवि गुप्ता ने बताया कि उन्हें प्रकरण की जानकारी अब हुई है जांच करवा कर दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
रमेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट