खमरिया-खीरी:अपराध पर शिकंजा कसने के लिए खमरिया पुलिस ने बड़ा कदम उठाते हुए क्षेत्र के घुरघट्टा खुर्द गांव निवासी शातिर अपराधी की हिस्ट्रीशीट खोली है। यह कदम अपराधियों की हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने के लिए उठाया गया है,ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे और अपराधों की रोकथाम की जा सके। इस बाबत थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय ने बताया कि एसपी की देखरेख में अपराधियों के खिलाफ़ सतत् अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत गम्भीर अपराधो मे संलिप्त अभियुक्तो को चिन्हित कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोलकर निगरानी करने हेतु थाना खमरिया से शातिर अपराधी अनिल कुमार सिंह पुत्र शिव भगवान सिंह निवासी ग्राम घुरघुट्टा खुर्द का प्रस्ताव एसपी को प्रेषित किया गया था,थाने द्वारा भेजे गये प्रस्ताव पर अपराधी अनिल उपरोक्त की हिस्ट्रीशीट खोलने की अनुमति पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रदान की गयी है,जिसके उपरान्त जीवन पर्यन्त निगरानी हेतु हिस्ट्रीशीट संख्या (4 ए) आवंटित किया गया है। साथ ही बताया कि जनपद में सुरक्षा की भावना मजबूत करने और अपराधियों पर पुलिस की पकड़ और भी कड़ी करने के लिए यह कार्यवाही की गई है।
लखीमपुर से कमलेश की रिपोर्ट