धौरहरा-खीरी:ईसानगर क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को ब्रह्ममुहूर्त से ही लाखों श्रद्धालु सरयू नदी के तट पर पहुचकर स्नान दान शुरू कर दिया जो दोपहर बाद तक चलता रहा। स्नान दान के बाद नदी के तट पर लगे ऐतिहासिक ठुठवा मेले का लोगों ने जमकर लुप्त उठाया तथा कल्पवासियों ने भगवान की कथा सुनकर भंडारे में श्रद्धालुओं को प्रसाद खिलाया। वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए धौरहरा एसडीएम व अपर पुलिस अधीक्षक की देखरेख में बडी संख्या में पुलिस बल नदी के तट पर व मेले में मौजूद रहा।
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर ईसानगर क्षेत्र के बहराइच बॉर्डर पर स्थित जालिमनगर पुल के पास घाघरा नदी के तट पर अलसुबह से ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु नदी में डुबकी लगाकर दान पुण्य करने में जुट गए जो दोपहर बाद तक स्नान दान कर लगे ऐतिहासिक ठूठवा मेले का लुप्त उठाया। इसके अलावा लगे मेले से कुछ दूरी पर स्थित नदी तट पर पुलिस व फ्लड पीएसी की मौजूदगी में बड़ी संख्या श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर पूजा अर्चना कर मेले में कल्पवासियों के बीच भजन कीर्तन के साथ साथ कथा भी सुनी। इस दौरान नदी तट के साथ साथ लगे ऐतिहासिक मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए धौरहरा एसडीएम राजेश कुमार, तहसीलदार आदित्य विशाल व अपर पुलिस अधीक्षक नैपाल सिंह की अगुवाई में बड़ी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवान अपनी जिम्मेदारी निभाते रहे।
पूर्णिमा पर सरयू नदी में स्नान मात्र से पूर्ण होती है कामना
सरयू नदी के तट पर स्नान करने पहुचें पंडित राजन ने बताया कि कार्तिक माह का सबसे पवित्र उत्तम महीना चल रहा है। इसमें कई जनपदों के लोग सरयू में स्नान करने के लिए आते हैं कार्तिक मास में किए गए सभी कर्मों का फल अक्षय होता है इस माह में होने वाले सभी पवित्र कार्य से अनंत काल के लिए पुण्य प्राप्त होता है। इसलिए कार्तिक महीने में भगवान की आराधना उपासना करनी चाहिए, आज कार्तिक पूर्णिमा का पर्व है इसमें आज के दिन पवित्र नदी के जल में स्नान करने मात्र से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
मेले में अराजकतत्वों पर पुलिस ने कसा शिकंजा
सीओ पीपी सिंह की अगुवाई में ईसानगर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार गंगवार ,खमरिया थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय व धौरहरा कोतवाल की देखरेख में बड़ी संख्या में निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के साथ साथ महिला उपनिरीक्षक समेत पुलिस के जवान मेले में मुस्तैद रहकर अराजकतत्वों पर विशेष ध्यान रखते हुए सुबह से ही शिकंजा कसना शुरू कर दिया जो सायं तक जारी रहा। इस बीच कुछ अराजकतत्वों को पुलिस ने कड़ाई से सीधे रहने का पाठ भी पढ़ाया जिसको लेकर मेले में पहुचे अन्य अराजकतत्व चुपचाप वहां से खिसकने में ही अपनी भलाई समझी।
झूला,ट्रेन,काला जादू के साथ लकड़ी से बने सामान रहे आकर्षण का केंद्र
मेले में बड़ा व छोटा झूला,इलेक्ट्रिक ट्रेन के साथ लकड़ी से बने सामान लोगो मे आकर्षण का केंद्र बने रहे। जहां पुलिस कर्मियों ने भी ट्रेन में बैठकर उसका लुप्त उठाया तो आमजन झूला,ट्रेन पर बैठने के साथ काला जादू देखकर मेले का लुप्त उठाया। इस दौरान लोगो ने लकड़ी से बने सामानों को भी जमकर खरीदा। जिसमें चारपाई,चौकी बेलन,दरवाजे के साथ अन्य सामान आकर्षण का केंद्र बने रहे।
नेताओं ने शिरकत कर आमजन को अपनी पार्टी की बताई खूबियां
मेले में पूर्व वर्ष की भांति इस बार भी सत्तारूढ़ पार्टी की तरफ से बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के साथ जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने मेले में शिरकत कर पार्टी की खूबियों के बारे में लोगो को जानकारी दी। वही इनके अलावा अन्य पार्टियों के नेताओं ने मेले में शिरकत कर लोगों से संपर्क करते हुए अपने विचार साझा किए। इस दौरान मुख्य रूप से ईसानगर ब्लॉक प्रमुख आलोक कटियार उर्फ दीपू ने भी मेले में लोगों से संपर्क कर सभी से मेले को लेकर चर्चा की।
लखीमपुर से कमलेश की रिपोर्ट