तरबगंज गोण्डा।स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के एक गाँव में जेसीबी से सड़क पटाई का कार्य चल रहा था जिसका बीडीओ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था।जिसका ग्रामप्रधान ने खंडन करते हुए कहा की निजी खर्चे से सड़क पटाई है मनरेगा से कोई मतलब नही है।
बतादे की विकासखंड तरबगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरायनपुर में जेसीबी से हो रहे सड़क पटाई के कार्य को किसी ने बीडीओ बनाकर शोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था जिसकी जाँच की गई तो ग्रामप्रधान नरायनपुर राजेश्वर पाण्डेय ने बताया की वो राष्ता बहुत दिनो से बन्द था जिससे 20किसान प्रभावित थे जिसको देखते हुए हमने अपने निजी खर्चे से दो जेसीबी मशीन मंगाकर पटवा दिया है जो विवादित भी था और मनरेगा से कोई मतलब भी नही है उसी का बीडीओ बनाकर वायरल किया गया है जो सरासर गलत है वायरल वीडिओ की सच्चाई गाँव में आकर कोई भी अधिकारी देख सकता है।राजनीति के कारण यैसा किया गया है।
जिस सड़क की पटाई जेसीबी से कराई जा रही थी वो दिलीप चौहान व लाखन चौहान के खेत के पास से चलकर पुत्तन सिंह के खेत के पास असईपुरवा राजाराम पुरवा मार्ग से जोड़ती है ।
सचिव के ब्यान पर बताया की जब ये सड़क कार्य योजना मे नही है तो उनको जानकारी कैसे होगी प्रधान अपने निजी खर्चे से गाँव में कोई भी विकास कार्य करवा सकता है।
रमेश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट