अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट समेत तहसीलदार बच्चों से हुए मुख़ातिब
खमरिया-खीरी:विधिक सेवा दिवस के अवसर पर शनिवार को क़स्बा खमरिया में स्थित चंद्रप्रभा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय लखीमपुर श्रुति वर्मा एवं आदित्य जायसवाल सहित धौरहरा तहसीलदार आदित्य विशाल,खमरिया थाना प्रभारी विवेक उपाध्याय व डिप्टी चीफ एलए डीसी लखीमपुर निजम शुक्ला की उपस्थिति में बच्चो को आज के दिन की विशेषता व उपयोगिता पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ किया गया। कार्यक्रम में विद्वानों द्वारा बच्चों को विधिक सेवा से जुड़ी जानकारियों के साथ अच्छी शिक्षा प्राप्त कर उससे जुड़ने के बारे में भी विधिवत जानकारी दी गई। वही अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय लखीमपुर श्रुति वर्मा एवं आदित्य जायसवाल ने बारी बारी से बच्चों को संबोधित करते हुए संविधान के मूल अधिकारों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।इसके साथ साथ बच्चों से बालश्रम व उनका शोषण न करने की लोगों से अपील भी की।
लखीमपुर से कमलेश की रिपोर्ट