जनपद बलरामपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । रविवार की देर शाम 12 -13 नवंबर की रात्रि में ग्राम सभा सुदर्शन जोत के मजरा निबोरिया में अखिलेश प्रताप सिंह के घर पर हुई लूट तथा हत्या मामले में संलिप्त एक हिस्ट्रीशीटर लुटेरे को संयुक्त पुलिस टीम ने पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है । पुलिस अधीक्षक विकास कुमारने बताया की सुदर्शन जोत में हुई लूट तथा हत्या मामले की खुलासा के लिए पांच टीमों का गठन किया गया था । 17 नवंबर की देर शाम पुलिस टीम तथा हत्या व लूट की घटना में शामिल आरोपियों के साथ हुई मुठभेड़ में सीतापुर जिले का निवासी दर्जनों गंभीर मामलों का आरोपी हिस्ट्रीशीटर बदमाश बछराज पुत्र राम खेलावन को गिरफ्तार किया गया है । उन्होंने बताया की पलिस टीम को देखकर आरोपी ने फायरिंग करना शुरू किया, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्म रक्षा में गोली चलाई । पुलिस की गोली से घायल बछराज को जिला संयुक्त चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है । उन्होंने बताया कि इसी मामले में तीन और आरोपियों का नाम प्रकाश में आया है, जिनकी गिरफ्तारी भी शीघ्र कर ली जाएगी । गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के विरुद्ध विभिन्न थानों में 23 मुकदमे गंभीर धाराओं में दर्ज हैं । अभियुक्त के पास से बाइक तथा लूट के कुछ सामान भी बरामद किए गए हैं ।
बताते चलें कि 12 - 13 नवंबर 2024 की मध्य रात्रि में महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुदर्शन जोत निबोरिया गांव निवासी अखिलेश बहादुर सिंह के घर में घुसकर चोरों ने सीढ़ी के सहारे छत पर से घर मे दाखिल हुए और अलमारी को तोड़कर 7 लाख रुपए का जेवर, 3 लाख रुपए नगदी तथा एक रिवाल्वर लूटकर फरार हो गए । अखिलेश बहादुर सिंह ने थाने पर तहरीर देकर बताया है कि रात में लुटेरों ने घर में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया । जब उनकी माता जी को आहट की आवाज आई तो वह चिल्लाने की कोशिश की, लेकिन लुटेरों ने उनकी गला दबाकर 70 वर्षीय सरोज सिंह की हत्या कर दी । उसके बाद बदमाश लूट किए गए समान के साथ दरवाजा खोलकर फरार हो गए । अखिलेश सिंह ने बताया की घटना के कुछ ही देर बाद उन लोगों को चोरी का पता चला इसके बाद पुलिसको सूचना दी गई । चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी नम्रिता श्रीवास्तव महाराजगंज, हरैया व तुलसीपुर थाने की पुलिस के साथ पहुंचे और हालात का बारीकी से मुआयना किया । डीआईजी देवीपाटन मंडल ने भी घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और शीघ्र खुलासा करने का निर्देश दिया । पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि घर के बाहर एक सीढी मिली है, जिससे प्रतीत होता है कि बदमाश सीढी के सहारे छत पर चढ़े और छत के रास्ते घर में दाखिल हुए हैं । अज्ञात चोरों ने घर के अंदर रखी अलमीरा तोड़कर लूट की घटना को अंजाम दिया है । उन्होंने बताया कि 70 वर्षीय वृद्ध महिला सरोज सिंह की लाश भी कमरे में पाई गई है, जिससे प्रतीत होता है कि चोरों ने उनके मुंह पर तकिया से दबाकर हत्या की है । मौके पर फॉरेंसिक टीम तथा क्राइम ब्रांच व कई थानों की पुलिस को लगाया गया है । पुलिस की पांच टीम बनाकर शीघ्र खुलासा करने का निर्देश दिया गया था । मामले में पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है ।
कृष्ण मोहन की रिपोर्ट