खमरिया-खीरी:खमरिया कस्बे से सटे ऐरा चीनी मिल गन्ना यार्ड में सोमवार को दोपहर बाद एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने उसकी पहचान कर परिजनों को मौके पर बुलाया जो बगैर किसी आरोप प्रत्यारोप के ही शव घर लेकर चले गये।
सोमवार को ऐरा चीनी मिल गन्ना यार्ड में कस्बा खमरिया निवासी आफाक़ खां (25) पुत्र मो.उमर खां का शव ऐरा चीनी मिल गन्ना यार्ड में मिलने से सनसनी फैल गई। जिसकी जानकारी पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने उसकी पहचान कर परिजनों को मौके पर बुलाया जो किसी भी प्रकार का आरोप प्रत्यारोप लगाए बग़ैर ही शव को घर लेकर चले गये। इस बाबत बताया यह भी जा रहा है कि आफाक खा काफी दिनों से बीमार चल रहा था,जो दोपहर में पड़ोस में ही स्थित मदरसे में जाने के लिए घर से निकला था। कि इसी दौरान गन्ना यार्ड में उसकी मौत हो गई।
लखीमपुर से कमलेश की रिपोर्ट