![]() |
पलियाकलां-खीरी। मझगई थाना क्षेत्र के गांव धोवीपुरवा में कच्ची शराब का अवैध कारोबार इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। दिन हो या रात शराब के कारोबारी इस अवैध धंधे को खुलेआम अंजाम देते रहते हैं और पुलिस गश्त के नाम पर खानापूर्ति करती रहती है। खास बात तो यह है कि पुलिस हो या आबकारी विभाग किसी भी विभाग का अधिकारी इस अवैध धंधे पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता जिससे शराब माफिया बेखौफ होकर दिन से लेकर रात में कच्ची शराब बनाने व बेचने के अवैध धंधे को अंजाम दे रहे हैं।
वैसे तो अवैध कच्ची शराब का कारोबार एक कुटिर उद्योग का रूप ले चुका है। लेकिन आबकारी व पुलिस ने कुछ हद तक इस पर अंकुश लगाने का कार्य किया था। लेकिन खास बात तो यह है कि मझगई थाना क्षेत्र के गांव धोवीपुरवा में कच्ची शराब के कारोबारी पुलिस और आबकारी विभाग से बेफिक्र होकर दिन से लेकर रात तक कच्ची शराब बेचने और बनाने के धंधे को अंजाम देने में लगे हुए हैं। रात का अंधेरा होते ही गांव में आप को जगह जगह शराबियों का जमावड़ा लगा आसानी से दिखाई दे जाएगा। इतना ही नहीं नशे में चूर शराबी आए दिन हंगामे के साथ मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया करते हैं। हालात यह हो जाते हैं कि शाम होने के बाद अच्छे घर की महिलाएं घर से बाहर निकलने से कतराती हैं। सरकार के मिशन शक्ति अभियान का इस गांव में हाल बद से बद्तर हालत में देखा जा सकता है। जानकारी देते हुए मझगई थाना प्रभारी दया शंकर द्विवेदी ने बताया कि कच्ची शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि शराब माफियाओं को चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है।
पलियाकलां से आनंद गुप्ता की रिपोर्ट