1750 लीटर लहन नष्ट करवाकर 105 लीटर शराब की जप्त
खमरिया-खीरी:पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाहा के निर्देशन में शनिवार को ईसानगर पुलिस ने अवैध रूप से शराब बना रहे वह उसकी बिक्री कर रहे सात शराब माफियाओं को गिरफ्तार कर 1750 लीटर लहन व 105 लीटर शराब जप्त कर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया।
शनिवार को ईसानगर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार गंगवार की अगुवाई में उपनिरीक्षक राजकुमार सरोज अबलीश कुमार के साथ टीम गठित कर क्षेत्र के अलग अलग गावों में अवैध शराब माफिया के खिलाफ अभियान चलाकर सात शराब माफिया को गिरफ्तार कर लिया।
इनमे मुल्लू कंजड़,गयादीन,तिलकराम संगीता,मँगता,सूरज व देवारी निवासीगण रामलाल पुरवा एवं डेरा मिश्रगाव तथा त्रिकोलिया थाना ईसानगर शामिल है। जिनके पास से बड़ी संख्या में शराब बनाने के उपकरणों के साथ भारी मात्रा में तैयार की गई अवैध शराब बरामद हुई है। जिन पर थाना प्रभारी ने विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया । वही पुलिस द्वारा की गई अचानक कार्रवाई को देख अन्य शराब माफियाओं में अफ़रातफरी का माहौल बना हुआ है। इस बाबत थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार गंगवार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अभियान चलाया गया जिसमें 105 लीटर तैयार की गई शराब को जप्त कर धधक रही 1750 लीटर लहन को नष्ट करवाया गया है।
लखीमपुर से कमलेश की रिपोर्ट