खमरिया-खीरी:ईसानगर में घाघरा नदी की तलहटी में लगे ऐतिहासिक ठुठवा मेले में तीसरे दिन भी रौनक छाई रही। बड़ी संख्या में लोग मेले में पहुचकर लकड़ी व मिट्टी से बने बर्तनों के साथ ही कपड़ों की ख़रीददारी के साथ साथ आयोजित भंडारों में प्रसाद ग्रहण कर मेले का लुप्त उठा रहे है। वही मेले में लगे झूले व लकड़ी के बने समान आकर्षण का केंद्र बने हुए है। वही मेले में तीसरे दिन जगह जगह लगे गंदगी के ढेर आमजन के लिए समस्या उत्पन्न किए हुए।
![]() |
गंदगी का लगा अंबार |
ईसानगर से करीब पांच किलोमीटर अंदर कबिरहा के पास घाघरा नदी की तलहटी में लगे ऐतिहासिक ठुठवा मेले में तीसरे दिन भी रौनक बनी हुई है। बड़ी संख्या में लोग मेले में पहुचकर जमकर ख़रीददारी कर मेले का लुप्त उठा रहे है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन से लगे इस मेले में लकड़ी,लोहे से बने दरवाजों,बक्सों,हुक्का,गुल्लक के साथ मिट्टी के बर्तन,गर्म कपड़ों एवं अन्य घरेलू सामानों की मुख्य रूप से ख़रीददारी करते हुए लोग देखे जा रहे है। वही लकड़ी के बने सामान व लगे झूले आकर्षण का केंद्र बने हुए है।
भंडारों में लोग गृहण कर रहे प्रसाद,श्री हरि चरण सेवा संस्थान निभा रहा अहम रोल
ठुठवा मेले में रविवार को तीसरे दिन भी बड़ी संख्या में भंडारों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दूर दराज से आने वाले श्रदालु भंडारे का प्रसाद ग्रहण कर मेले का भरपूर लुप्त उठा रहे है। मेले में कार्तिक पूर्णिमा के दिन से ही क्षेत्र के साथ साथ दूरदराज के लोग सात दिन लगातार भंडारों का आयोजन करते है।जिसमें तरह तरह के व्यंजन बनाकर मेले में पहुचने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में खिलाकर पुण्य प्राप्त करते है,इसमें श्री हरि चरण सेवा संस्थान के अध्यक्ष मनीष मिश्र अहम रोल निभाकर विशेष योगदान दे रहे है।
मेले में लगा गंदगी का अंबार,वाहन की व्यवस्था न होना बनी वजह
मेले में तीसरे दिन ही जगह जगह गंदगी का अंबार लग गया। जो मेले में इंट्री करते ही मेले के अंदर तक लगे कूड़े के ढेर आमजन के लिए समस्या बन रहे है। जबकि मेले में स्वचछता बनाये रखने के लिए बीडीओ प्रदीप कुमार के द्वारा एडीओ पंचायत संदीप सिंह की अगुवाई में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के लिए 25 सफ़ाई कर्मियों की स्पेशल डियूटी लगाई गई है। इस बाबत एक सफाई कर्मी ने बताया कि मेले में एकत्रित हुए कूड़े को दूसरी जगह ले जाने के लिए कूड़ा वाहन की जरूरत है,इतनी बड़ी मात्रा में एकत्रित हुआ कूड़ा सिर्फ कूड़ा वाहन के जरिये ही बाहर निकाला जा सकता है।
सुरक्षा व्यवस्था में नदी तट के साथ मेले में चप्पे चप्पे पर मुस्तैद पुलिस
मेले में मेले में व्यापारियों के साथ साथ कल्पवासियों व श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए ईसानगर थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार गंगवार की अगुवाई अस्थाई पुलिस चौकी बनाकर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। जो मेले के साथ साथ नदी के तट पर स्टीमर के माध्यम से लगातार अपनी डियूटी का निर्वाहन कर रहे है। मेले में फायर ब्रिग्रेड,पीएसी व फ्लड पीएसी की टीमें भी लगातार बनी हुई है,इसके अलावा अपर पुलिस अधीक्षक नैपाल सिंह समेत सीओ पीपी सिंह भी मेले में नजर रखे हुए है।
लखीमपुर से कमलेश की रिपोर्ट