खमरिया-खीरी:खमरिया क्षेत्र के हरद्वारीलाल सरस्वती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज तमोलीपुर में कार्यरत शिक्षक का खैराबाद अस्पताल में इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो गया। जिसकी जानकारी होते ही कालेज के शिक्षकों ,छात्र छात्राओं के साथ साथ उनके परिवार में शोक व्याप्त हो गया।
खमरिया क्षेत्र के खनवापुर निवासी शिक्षक भानू प्रताप सिंह बीते करीब 23 वर्षो से हरद्वारीलाल सरस्वती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज तमोलीपुर में कार्यरत थे,जिनकी अचानक तवियत खराब होने पर परिवारीजनों ने उन्हें सीतापुर के खैराबाद में स्थित अस्पताल में भर्ती करवाकर इलाज शुरू करवाया जहां रविवार को उनका निधन हो गया। जिसकी जानकारी होते ही कालेज के शिक्षकों,छात्र छात्राओं के साथ साथ उनके परिवार में शोक की लहर व्याप्त हो गई। बताया जाता है कि शिक्षक भानू प्रताप सिंह काफी मिलनसार थे। जिसको लेकर छात्र छात्राओं के साथ साथ कालेज के शिक्षक भी उन्हें काफ़ी पसंद करते थे।
लखीमपुर खीरी से कमलेश की रिपोर्ट